शिक्षा

Exam Pattern: UP Board 10th, 12th के परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट करें डाउनलोड

UP Board 10th, 12th Exam 2022 Pattern: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने वाली हैं, जिसमें 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल को खत्म होंगी और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को खत्म होंगी।

UP Board 10th, 12th Exam 2022 Pattern: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है। ये परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने वाली हैं, जिसमें 10वीं की परीक्षा 11 अप्रैल को खत्म होंगी और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल को खत्म होंगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर विजिट करके डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है ये बात स्टूडेंट्स को ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए बोर्ड परीक्षाओं से पहले सभी स्कूलों को प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश है जिससे स्टूडेंट्स को पैटर्न पता लग सके।

परीक्षा का समय इस बार 3 घंटे 15 मिनट का होगा, जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त दिए गए हैं। इससे पहले परीक्षा का समय 3 घंटे का ही होता था।

इस बार नए पैटर्न के अनुसार 100 नंबर की परीक्षा में लिखित परीक्षा 50 नंबर की होगी, इसके अलावा 20 नंबर के एमसीक्यू और 30 नंबर के इंटरनल असेंस्मेंट होंगे। एमसीक्यू परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। 50 नंबर की लिखित परीक्षा में अति लघु,लघु और दीर्घ उत्‍तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा इस पर बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मॉडल पेपर्स भी जारी किए हैं। इनके जरिए स्टूडेंट्स को एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी हो जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button