देश

Gorakhnath Mandir Attack: गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हुआ, धारदार हथियार घुमाते हुए आया

गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हुए हमले की घटना आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती है। वहीं आरोपी के परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।

रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में पीएसी के जवानों पर हुए हमले से सनसनी फैली हुई है। आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं।  पुलिस का कहना है कि घटना आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती है। इस बीच घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि कैसे एक युवक धारदार हथियार नचाते हुए आया और जवानों को दौड़ा लिया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि रविवार शाम को वे अपने दुकान में बैठे थे। अचानक एक युवक को उन्होंने धारदार हथियार नचाते हुए आते देखा। पुलिस वाले गेट बंद करके भागने लगे। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद वहां लोग बाहर निकल आए और मारो-मारो, पकड़ो-पकड़ो कहने लगे। लोगों ने युवक को ईट से मारा, जिसके उसके हाथ से भुजाली (धारदार हथियार) गिर गया। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। फिर पुलिस वाले आए और उसे लेकर चले गए।

दुकानदार ने यह भी बताया कि युवक ने 30-40 मिनट तक उसने तमाशा किया। देखने में मानसिक रूप बीमार नहीं लग रहा था। बुडलैंड का जूता, जींस पैंट और शर्ट पहना हुआ था। दाढ़ी भी रखा हुआ था। अल्लाह हु अकबर का नारा लगाया। वह कई लोगों को मौत के घाट उतार देता, लेकिन गनीमत रही कि कोई वहां मौजूद नहीं था। भगदड़ मचने से सब कोई भाग गया था।

सीएम योगी मिले घायल जवानों से

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमले की खबर मिलने के बाद  गोरखपुर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने घायल पुलिसवालों से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। घटनास्थल पर भी वह पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घटना से जुड़ी सभी जानकारी दी।

मुर्तजा की मानसिक हालत खराब बताई परिजनों ने

मामले में मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के परिजनों का कहना है कि उसके मानसिक हालात ठीक नहीं है। उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने कहा, ” वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। वह बचपन से ही डिप्रेशन से जूझ रहा है। उसका मेडिकल भी कराया गया। कुछ घटनाओं के कारण, उसका मानना ​​था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी है। हमले करने की उसकी कोई योजना नहीं थी और उसने अपनी वर्तमान मानसिक स्थिति के कारण ऐसा किया।”

जांच करेगी ATS

उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच सौंपने का फैसला आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को किया है। एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक दरांती (Sickle) बरामद हुई है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें आतंकी साजिश हो सकती है। मामले की जांच एटीएस कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बास को सोमवार को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button