IND vs ENG: केएल राहुल चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर, विदेश जाएंगे इलाज के लिए
इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा। केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को इलाज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विदेश भेजने का फैसला किया है।
इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा। केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को इलाज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विदेश भेजने का फैसला किया है। संभावना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान का जर्मनी में इलाज होगा। 30 साल के केएल राहुल बार-बार ग्रोइन की इंजरी से जूझना पड़ा है। यह वजह है कि वह इंग्लैंड की यात्रा नहीं करेंगे। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को सात मैच खेलने हैं।
क्रिकबज की खबर में कहा गया है कि उससे बीसीसीआई ने केएल राहुल को इलाज के विदेश भेजने की पुष्टि की है। वेबसाइट ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से लिखा, ‘यह सही है, बोर्ड उनकी फिटनेस पर काम कर रहा है। वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे।’
इस महीने के अंत या जुलाई की शुरुआत में केएल राहुल के जर्मनी जाने की संभावना है। विदेशी में इलाज होने का स्पष्ट अर्थ है कि केएल राहुल इंग्लैंड दौरे से चूक जाएंगे।
इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम को एक टेस्ट (1 से 5 जुलाई तक) और 6 व्हाइट बॉल मैच मतलब 3 टी20 इंटरनेशनल और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया था। हालांकि, अब उनकी गैरमौजदूगी में भारतीय चयनकर्ताओं को उप कप्तान पद के लिए किसी अन्य नाम पर विचार करना होगा।
कर्नाटक और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अब तक 43 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि, उन्होंने इस साल फरवरी से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। अच्छी बात यह रही है कि वह आईपीएल 2022 में चोटिल होने से बच गए।
बता दें कि गुरुवार सुबह एजबेस्टन में 1-5 जुलाई के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एक जत्था मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ। जाहिर है कि केएल राहुल उसमें नहीं थे। एजबेस्टन टेस्ट के बाद, भारतीय टीम 7 जून से 17 जुलाई के बीच टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलेगी।
केएल राहुलआईपीएल 2022 के दौरान शानदार फॉर्म में थे। उनके रोहित शर्मा के साथ टेस्ट मैच में ओपनिंग करने की संभावना थी। हालांकि, अब भारतीय थिंक टैंक को उनके विकल्प के नाम पर विचार करना होगा। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम शुभमन गिल का भी नाम है, लेकिन जरूरत पड़ने मयंक अग्रवाल को भी इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता है।