IND vs SL: इंजरी बनी भारत के लिए समस्या, दो स्टार प्लेयर्स की श्रीलंका की टीम में हुई वापसी
लखनऊ में खेला गया पहला टी20 मैच भारत ने 62 रनों से जीता था। रोहित ब्रिगेड 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरे मैच में वह विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरना चाहेंगे।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम 1-0 से आगे है। इसी बीच धर्मशाला में होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम जहां विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी। मेजबानों के लिए लगातार इंजरी की समस्या चिंता का विषय बना हुआ है। दूसरी तरफ मेहमानों के स्क्वॉड में निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा की वापसी हो गई है।
भारत ने लखनऊ में खेला गया पहला टी20 मुकाबला 62 रनों से जीत लिया था। इस मैच में भारत के लिए इशान किशन ने 89 और श्रेयस अय्यर ने 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में कलाई के दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे। लेकिन दूसरे टी20 से पहले उनके पूरी सीरीज से बाहर होने की खबर आ गई। ऐसे में मयंक अग्रवाल को स्क्वॉड में उनकी जगह जोड़ा गया।
दूसरे टी20 की बात करें तो भारतीय टीम आज बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि, संजू सैमसन, डेब्यूटेंट दीपक हुड्डा समेत कई बल्लेबाजों को पिछले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। साथ ही गेंदबाजी में भी भारत को ज्यादा दिक्कतें नहीं हुईं। ऐसे में रोहित शर्मा विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही धर्मशाला में भी उतरना चाहेंगे। टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी।
श्रीलंका की बात करें तो इस टीम में दो स्टार खिलाड़ी निरोशम डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को आखिरी दो टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों खिलाड़ी इससे पहले सिर्फ टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा थे। इस मैच में डिकवेला चंडीमल की जगह और डी सिल्वा मिशारा की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा डिकवेला आज निसंका के साथ ओपनिंग करते भी नजर आ सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका– निरोशन डिकवेला, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लहिरु कुमारा।