IPL 2022: मुंबई, चेन्नई और राजस्थान बन सकते हैं चैंपियन, पंजाब और RCB सबसे कमजोर,किस टीम के पास रह गई किस चीज की कमी, जानें
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले की तरह इस नीलामी में भी सिर्फ गेंदबाजों पर ही पैसे खर्च किए, जो कि मैच के दौरान उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। यह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन के बाद IPL-2022 के लिए सभी 10 टीमें तैयार हो गई हैं। हर फ्रेंचाइजी को नए सिरे से पूरा स्क्वॉड बनाना था। लिहाजा हर टीम में कुछ मजबूती तो कुछ कमजोरी नजर आ रही है, लेकिन मुंबई, चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स की टीमें काफी मजबूत लग रही हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले की तरह इस नीलामी में भी सिर्फ गेंदबाजों पर ही पैसे खर्च किए, जो कि मैच के दौरान उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। यह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन के बाद IPL-2022 के लिए सभी 10 टीमें तैयार हो गई हैं। हर फ्रेंचाइजी को नए सिरे से पूरा स्क्वॉड बनाना था। लिहाजा हर टीम में कुछ मजबूती तो कुछ कमजोरी नजर आ रही है, लेकिन मुंबई, चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स की टीमें काफी मजबूत लग रही हैं।
चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि IPL 2022 में सभी टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है और यह भी जानेंगे कि इनकी स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या है।आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है। सभी टीमों ने 15वें सीजन के लिए अपनी टीमें तैयार कर ली हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने अपने-अपने 25-25 खिलाड़ियों के कोटे को पूरा किया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने 24-24 खिलाड़ी खरीदा।
ऑक्शन में मुंबई की टीम 48 करोड़ के पर्स के साथ आई थी। पहले दिन टीम ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ और डिवॉल्ड ब्रेविस को 3 करोड़ में खरीदा। हमेशा से शानदार तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाने वाली MI ने इस बार भी पेस अटैक को मजबूत बनाया है और ऑक्शन के दूसरे दिन जमकर पैसा खर्च करते हुए जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स और टाइमल मिल्स जैसे खिलाड़ी खरीदे।
मुंबई इंडियंस IPL इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम अभी तक रिकॉर्ड 5 बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। पांचों खिताब टीम ने रोहित शर्मा की लीडरशिप में जीते हैं। इस बार भी टीम की कमान हिटमैन के पास ही रहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने 23-23 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 21 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से बेस्ट खिलाड़ियों को चुना, लेकिन सभी में कोई न कोई कमी रह गई है। हम आपको उन्हीं कमियों के बारे में बताने जा रहे हैं। टॉप ऑर्डर में टीम के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे अनुभवी और आक्रामक बैटिंग के लिए मशहूर खिलाड़ी मौजूद हैं।
ये खिलाड़ी तेज और लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं और मुंबई के लिए लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। इस बार ऑक्शन में टीम ने U19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले डिवॉल्ड ब्रेविस को भी अपने साथ जोड़ा है। ब्रेविस को बेबी एबी- जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से जाना जाता है और वह मैदान के चारों ओर शॉट्स खेल सकते हैं।डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने नई टीम में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। उन्होंने अपनी कोर टीम को बनाए रखा है। यही हमेशा से उनकी जीत का महत्वपूर्ण कारण भी रहा है। ऑक्शन में चेन्नई अपने सभी पुराने खिलाड़ियों को नहीं खरीद सकी, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों को वह खरीदने में कामयाब हुए हैं। जिनको सीएसके की टीम नहीं खरीद पाई, उनके विकल्प के तौर पर खिलाड़ियों को चुना भी है, ताकि टीम कॉम्बिनेशन पर असर नहीं पड़े।
फाफ डुप्लेसिस की जगह अब न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्व ओपनिंग करते नजर आएंगे, वहीं शिवम दुबे शार्दुल ठाकुर के रिप्लेसमेंट होंगे। एडम मिल्ने को जोश हेजलवुड का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। कई टीमों को अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 बनाने के लिए जूझना पड़ा, वहीं सीएसके की टीम अपने खिलाड़ियों के चुनाव से खुश होगी।