IPL 2022: हार को दी थी राजस्थान ने दाबत, अय्यर की टीम भिड़ेगी SRH से, KKR का पलड़ा है भारी
सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ होने वाला है। टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद हैदराबाद ने चेन्नई और गुजरात के खिलाफ लगातार जीत हासिल की और अब केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में लगी है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा। पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टीम का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। जिसका पीछा करते हुए जॉस बटलर ने तूफानी पारी खेली। जॉस बटलर ने 24 गेंद में 225 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
राजस्थान की हार के लिए अगर किसी को जिम्मेदार ठहराया जाए तो वो खुद कप्तान संजू सैमसन होंगे। संजू सैमसन एक तो खुद चले नहीं, ऊपर से उन्होंने मैच में कई गलतियां कीं। राजस्थान का पहला विकेट गिरते ही संजू सैमसन ने अश्विन को बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया और वो महज 8 गेंद पर बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। जॉस बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान को संजू सैमसन से आक्रामक पारी की दरकार थी लेकिन उन्होंने एक फ्लॉप शो दिखाया और 11 गेंद में महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आक्रामक पारी खेली पांड्या ने
हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। 52 गेंद में हार्दिक पंड्या ने नाबाद 87 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। हार्दिक पांड्या को अभिनव मनोहर और डेविड मिलर का भी अच्छा साथ मिला। इस मैच में मैथ्यू वेड सस्ते में आउट हो गए थे। विजय शंकर और शुभमन गिल भी कोई कमाल नहीं कर सके।
KKR होगी SRH के सामने
कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना जीत की लय में वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाला है। टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद हैदराबाद ने चेन्नई और गुजरात के खिलाफ लगातार जीत हासिल की और अब केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में लगी है। हालांकि टीम के अहम खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर इस मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि गुजरात के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उन्हें चोट लग गई थी।
वाशिंगटन सुंदर टीम में दोहरी भूमिकाएं निभाते हैं, वह अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को रोकने के साथ अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं और बड़े-बड़े शॉट खेलने में भी सक्षम हैं। उन्होंने अभी तक इस सत्र में 4 विकेट झटके हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है। लेकिन कोच टॉम मूडी ने स्पष्ट किया है कि वह कम से कम दो मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वाशिंगटन सुंदर की जगह किसे अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है।
कोलकाता की बात की जाए तो वह पिछला मैच दिल्ली के हाथों गंवा बैठी थी। लेकिन टीम काफी मजबूत है और वह पिछले मैच की हार से वापसी करना चाहेगी। कोलकाता 5 मैचों में 6 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। श्रेयस अय्यर एंड कंपनी दिल्ली के डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ वाले मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने टिक नहीं सकी जिसके आगे उनका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण भी धारहीन दिखा।
ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर का चलना काफी जरूरी है। क्योंकि अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म कोलकाता के लिए चिंता का विषय है और वेंकटेश अय्यर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। अभी तक 5 पारियों में वेंकटेश अय्यर ने महज एक अर्धशतक लगाया है।
कोलकाता की टीम उमेश यादव और पेट कमिंस के साथ काफी मजबूत दिखाई देती है लेकिन दोनों का दिन दिल्ली के खिला काफी खराब रहा। इस सत्र में पहली बार उमेश यादव को एक विकेट के लिए 48 रन गंवाने पड़े थे और पैट कमिंस ने तो 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए। दो खिताब उड़ा चुकी कोलकाता को नीतिश राणा, आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स से और अधिक निरंतरता की उम्मीद रहेगी।
कोलकाता का पलड़ा है भारी
कोलकाता और हैदराबाद का 21 दफा आमना-सामना हुआ है और इस दौरान कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने 21 में से 14 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि हैदराबाद को 7 मैचों से ही संतोष करना पड़ा है और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि आखिरी 6 मैचों में कोलकाता ने 5 बार विजय हासिल की है। लेकिन मौजूदा मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर कोलकाता ने अपने तीनों मैच गंवाए हैं।