IPL 2022: 12 मार्च को होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान की घोषणा, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल हो सकते हैं इस दौड़ से बाहर
RCB Captain Announcement: 12 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करेगी। इस बार टीम को एक नए खिलाड़ी के तौर पर कप्तान मिल सकता है।
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 के लिए 12 मार्च को शाम 4 बजे अपने नए कप्तान की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगी। एक दिन पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान डैनियल वेटोरी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा था कि, विराट कोहली फिर से फ्रेंचाइजी की कप्तानी नहीं करेंगे। साथ ही अपनी शादी के कारण ग्लेन मैक्सवेल कुछ शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहेंगे। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस का कप्तान बनना तय माना जा रहा है।
अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर एक टीजर शेयर करते हुए आरसीबी ने जानकारी दी कि फ्रेंचाइजी 12 मार्च को ‘RCB Unbox’ नाम से ईवेंट होगा। इनसाईड स्पोर्ट्स के मुताबिक इस दिन फ्रेंचाइजी अपने 14 साल पुराने होने के मौके पर मीडिया से रूबरू होगी और कप्तान का ऐलान करेगी। इससे पहले 8 मार्च को यह घोषणा होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
ग्लेन मैक्सवेल विनी रमन के साथ 27 मार्च को शादी करने जा रहे हैं। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी एनओसी के मुताबिक सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले कंगारू खिलाड़ी 6 अप्रैल से ही भारतीय लीग में जुड़ सकते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी सब्स्टीट्यूट कप्तान की जगह नियमित कप्तान के साथ उतरना चाहेगी।
वहीं विराट कोहली ने पिछले आईपीएल के बाद भारत की टी20 टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी दोनों की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। हाल ही में खबरें यह भी आई थीं कि विराट को फिर से टीम की कप्तानी के लिए मनाया जा रहा है लेकिन डैनियल वेटोरी के बयान व कोहली के स्वभाव को ध्यान में रखते हुए ऐसा संभव नहीं है। दिनेश कार्तिक का नाम भी सामने आ रहा था लेकिन उनके नेतृत्व में केकेआर का प्रदर्शन उनके लिए बैकड्रॉप बन गया।