विदेश

John Wayne Gacy: किलर क्लाउन के नाम से जाना जाने वाले एक अमेरिकन सीरियल किलर घर से बरामद हुए थे 29 शव

इलिनोइस में घातक इंजेक्शन देकर कुख्यात सीरियल किलर जॉन वेन गेसी को मौत दे दी गई थी। अक्सर परेडों में जॉन जोकर बनकर जाता और फिर वारदात को अंजाम देता था, इसीलिए उसे किलर क्लाउन कहा जाता था।

दुनिया के आपराधिक इतिहास में सीरियल किलिंग की कई घटनाओं ने लोगों को डराया है। इन किलिंग को अंजाम देने वाले सीरियल किलर भी कम खूंखार नहीं होते थे, कुछ तो ऐसे भी रहे जिन्होंने हैवानियत की सारी सीमाएं लांघ दी। इसी में कुख्यात सीरियल किलर जॉन वेन गेसी का  भी एक नाम था। अपने अधिकतर अपराधों को जॉन वेन गेसी ने जोकर के भेष में अंजाम दिया, इसलिए उसे किलर क्लाउन का नाम भी दिया गया था।

17 मार्च, 1942 को अमेरिका के शिकागो शहर में जन्में जॉन वेन गेसी का बचपन काफी प्रताड़ना में गुजरा गुजरा था। जॉन के पिता गुस्सैल होने के साथ-साथ नशे के आदी भी थे। जो घर में अक्सर नशे की हालत में झगड़ा व मारपीट करते रहते थे। इन हालातों के बीच जॉन बड़ा हुआ तो उसे जल्द ही मानसिक अवसाद ने घेर लिया। इस समस्या से वह कभी नहीं निकल पाया और फिर उसने डिप्रेशन के चलते लोगों को मारना शुरू कर दिया।

सन् 1968 से 1978 तक जॉन वेन गेसी पर करीब 33 लोगों को मौत के घाट उतारने का आरोप था। इनमें अधिकतर बच्चे और युवक थे,  जिन्हें यौन प्रताड़ना के बाद मार डाला गया था। 70 के दशक में जॉन ने शिकागो शहर को अपने आतंक से भर दिया था। जॉन गेसी अक्सर शहरों में होने वाली परेडो में जोकर बना करता था और वारदातों को अंजाम देता था। साल 1968 में, जॉन वेन गेशी को एक लड़के के यौन उत्पीड़न के लिए दोषी ठहराया गया था।

इसके बाद जॉन को आयोवा स्टेट मेन्स रिफॉर्मेटरी (एनामोसा स्टेट पेनिटेंटरी) में भेज दिया गया, जहां वह करीब 2 सालों तक मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों के बीच रहा। साल 1970 में पैरोल पर रिहाई के बाद फिर से एक यौन उत्पीड़न के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में आरोप हटा दिए गए थे। साल 1978 में, गेसी के बारे में खुलासा तब हुआ जब उसके पड़ोस में रहने वाला रॉबर्ट पिएस्ट नाम का युवक लापता हो गया, जिसे आखिरी बार गेसी ने देखा था।

तलाशी वारंट लेकर जब पुलिस ने जॉन गेसी के घर की तलाशी ली, तो उन्होंने जॉन गेसी के घर से 29 लड़कों के शव बरामद किए। जबकि घर के पास से बहने वाली डेस प्लेन्स नदी में चार अन्य शव पाए गए। पुलिस ने सीरियल किलर जॉन वेन गेसी को 1978 को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 33 हत्याओं के आरोप में केस चला और फिर 10 मई, 1994 को जॉन वेन गेसी को इलिनोइस में घातक इंजेक्शन देकर मौत दे दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button