MMWAI
1. संगठन का नाम
2. संगठन को संचालित करने वाली संस्था / ट्रस्ट का नाम
3. संगठन का पूरा पता
4. संगठन का उद्देश्य
विशेष नोट
संरक्षक मण्डल
अध्यक्ष
उपाध्यक्ष
सचिव
उपसचिव
मंत्री
उपमंत्री
कोषाध्यक्ष
सलाहकार समिति
विधिक पैनल
मीडिया प्रभारी
: अपराध क्यों ? सामाजिक संगठन
: मीडिया वैलफेयर ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया परिक्षितगढ़, तह० मवाना, जिला मेरठ (उ. प्र.) भारत
: नई गुड़ मण्डी, निकट जिला सहकारी बैंक परीक्षितगढ़, तह० मवाना, जिला मेरठ (उ. प्र.) भारत
: संस्था/ट्रस्ट के उद्देश्यों के अंतर्गत अपराध क्यों ? सामाजिक संगठन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में गोष्ठियों का आयोजन कर समाज के सभी लोगो को अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर अपने अधिकारों की मांग करना तथा अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाकर समाज में पीड़ित व्यक्तियों का उचित मार्गदर्शन कर प्रत्येक स्तर पर पत्राचार कर न्याय दिलाने का हर सम्भव प्रयास करना तथा अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण कर राष्ट्रहित में कार्य करना। अपराध क्यों ? सामाजिक संगठन का मुख्य उद्देश्ये होगा।
: अपराध क्यों ? संगठन के कोई भी पदाधिकारी/सदस्य पीड़ित व्यक्ति को इस क्रम में किसी प्रकार का आश्वासन नहीं देगा कि अपराध क्यों ? संगठन पीड़ित को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायेगा तथा पदाधिकारी जाँच कर वस्तु स्तिथि से मुख्यालय को अवगत करायेगा।
: सी० पी० सिंह (HJS) ( पूर्व जिला न्यायाधीश )
खगेश बहादुर ( पूर्व न्यायाधीश )
आर० के० भटनागर ( पूर्व कमिश्नर )
अवधेश रुहेला ( एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट )
पूर्व कैप्टन डी० वी० सिंह।
: नरेन्द्र कुमार शर्मा ( सम्पादक- अपराध क्यों ? )
: बी० के० शर्मा ( सम्पादक- वैभव टाइम्स )
: के० एस० प्रेमी ( पूर्व सलाहकार ) राष्ट्रीय बाल कल्याण बोर्ड, भारत सरकार
: मनोज निर्मल – समाज सेवी
: धीरेश कुमार दीक्षित
: शिव कुमार वर्मा
: जितेन्द्र शर्मा
: दिनेश चन्द्रा ( अध्यक्ष समाचार बन्धु एवं पत्रकार वैलफेयर एसोसिएशन )
श्यामसिंह महालवार, पूर्व सदस्य, जिला योजना समिति, मेरठ
ओमवीर सिंह, प्रधानाचार्य ( डा० राममोहन लोहिया स्मारक इण्टर कॉलिज, राधाना, मेरठ )
विष्णु अवतार रुहेला, अध्यक्ष, अ० वि० स०
: सुरेन्द्र कुमार ( एडवोकेट, मेरठ )
सलाउद्दीन ( एडवोकेट, मेरठ )
: पंकज त्यागी।
वर्तमान में पत्रकारिता का कार्य अत्याधिक चुनौती पूर्ण व खतरनाक होने के कारण पत्रकार बंधु असुरक्षित हो गये हैं। लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरियो पर आये दिन जानलेवा हमले आम हो गये है । बिना किसी पैंशन आदि के कारण इनका भविष्य भी सुरक्षित नहीं रह गया है। यद्यपि पत्रकारों के हितो के लिये अनेक संगठन कार्यरत है । परन्तु उनके हित आज सुरक्षित नहीं है । इसके विस्तृत रूप को ध्यान में रखते हुये “मल्टी मीडियाँ वैलफेयर एसोसिएशन ऑफ इण्डिया” का गठन किया गया है ।
संस्था का कार्य क्षेत्र :-
संस्था का कार्य क्षेत्र समस्त भारत वर्ष होगा ।
संगठन के गठन की आवश्यकता क्यों ? :-
पत्रकार हितो के दावा करने वाले अनेक संगठनों का दायरा या सिमित ह। या उनमें से अधिकांश पत्रकारिता के क्षेत्र में राजनीति कर रहे हैं । जिस कारण पत्रकार नामक श्रमजीवी के हितों की पूर्ण रूप सुरक्षा नहीं हो पा रही है । इसलिये पत्रकार हितों को पूर्ण समिर्पित ‘ मल्टी मीडियाँ वैलफेयर ऐसोसियेशन ऑफ इण्डियों” का गठन किया गया है ।
क्या है ? मल्टी मीडियाँ वैलफेयर ऐसोसियेशन ऑफ इण्डियां :-
मल्टी मीडियाँ वैलफेयर ऐसोसिशन ऑफ इण्डियां का गठन “मीडिया वैलफेयर ट्रस्ट ऑफ इण्डिया ” परीक्षित गढ़ तहसील मवाना ( मेरठ ) उ ० प्र ० , भारत की एक इकाई के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है । जिसका संचालन उपरोक्त ट्रस्ट के द्वारा चयनित कार्यकारिणी द्वारा होगा । इसका उद्देश्य येन-केन-प्रकारेण पत्रकारिता एवं पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं सहायता करना होंगी ।
संस्था के उद्देश्य :-
संस्था के निम्न उद्देश्य होंगे :-
- किसी आपात स्थिति में पत्रकार एवं उसके परिवार की सहायता करना ।
- पीत पत्रकारिता को रोकना ।
- पत्र – पत्रिकाओं का प्रकाशन करना ।
- पत्रकारों की उचित मांगो को सक्षम ग्रुप एवं प्रशासन के सामने उठाना ।
- पत्रकारों की मांगो को आवाज देना ।
- किसी दुर्घटना के कारण पत्रकार एवं उसके परिवार को आर्थिक अथवा आवश्यकतानुसार सहायता करना ।
- पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छे करने को करने के लिय पर प्ररूस्कृत करना ।
- पत्रकारों को मान्यता दिलाने में प्रयास करना ।
- पत्रकारों की सुरक्षा के लिये सरकार से अनुरोध एवं संवारना
- पत्रकारों के बच्चों के लिये उचित शिक्षा के लिये कार्य करना ।
- पत्रकारों की मानवाधिकार एवं संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना ।
- दुर्घटना एवं बीमारी आदि जैसी परिश्थितियों से निपटने के लिये पत्रकारों का बीमा कराना एव, सरकार से मुआवजा दिलाना ।
- शेष समय एवं परिस्थियों के अनुसार पत्रकारों के हित में कार्य करना ।
- पत्रकारों के लिए समय-समय पर कार्येशाला का आयोजन करना।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी :-
मल्टी मीडियां वैलफेयर एसोसियेशन ऑफ इण्डियां का गठन किया गया तथा उपरोक्त एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निम्न प्रकार से रही :-
संरक्षक – सी० पी० सिंह ( सेवा निवृत ) न्यायाधीश ।
संरक्षक – श्री मदन लाल ( गुरू जी ) उप सम्पादक – अपराध क्यों ?
अध्यक्ष – नरेन्द्र कुमार शर्मा ( संपादक – अपराध क्यों ? )
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – डॉ० हीरा सिंह वर्मा ( सम्पादक- नौधरा की हुंकार )
उपाध्यक्ष – दीपक शर्मा ( विज्ञान विद एवं लेखक )
महासचिव – कैप्टन डी० वी० सिंह ( उप – सम्पादक नौधरा की हुकार )
सचिव – बी० के० शर्मा ( सम्पादक- वैभव टाइम्स )
उपसचिव – पंकज त्यागी ( मण्डल ब्यूरो चीफ अपराध क्यों ? मेरठ )
कोषाध्यक्ष – सचिन शर्मा ( सह सम्पादक – अपराध क्यों ?)
उप संगठन मंत्री – गुरु वचन सिंह ( पी . टी . आई – बागपत )
संगठन मंत्री – दीपक शर्मा ( पी.टी.आई. – लखनऊ )
प्रचार प्रसार मंत्री – पंड़ित हरी शंकर शर्मा अकेला ( सह सम्पादक – अपराधो ? )
कार्य कारिणी सदस्य :-
राजेन्द्र सिंह विष्ठ उर्फ प्रिन्स मेरठ उ० प्र०
राजीव शर्मा , मेरठ उ० प्र०
रूपेश शर्मा , मेरठ उo प्रo
आरo पीo पाठक , दिल्ली
संजय मिश्रा , मध्य प्रदेशसा
इन्द्रजीत सिंह , चण्डी गढ़ पंजाब
विनोद कुमार, ऋषिकेश , उत्तराखण्ड
लखमी चंद, हिमाचल प्रदेश
टुन – टुन तिवारी , पटना , बिहार
पदम सिंह गहलोत , कुरुक्षेत्र, हरियाण।
राम कुमार , जयपुर , राजस्थान
अरविन्द कुमार , बेंगळूर कर्नाट।
महेन्द्र सिंह , भुवनेश्व।
विजय शर्मा आगरा उ० प्र०।
कमिल त्यागी , नौधरा की हुंका।