देश

(National Highway) पर सफर करते हैं तो 10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा टेल देने के लिए तैयार हो जाएं.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण या कहें तो National Highway Authority ने 1 April 2022 से छोटे बड़े सभी वाहनों पर लगने वाले Toll Tax में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. आज रात से हाईवे (Highway) पर गाड़ी चलाना होगा महंगा, 10-15 % तक बढ़ जाएगा ‘टोल टैक्स’(Toll-Tax)

10-15 फीसदी बढ़ा टोल टैक्स

एक्सप्रेस-वे की बात करें तो सराय काले खां से शुरू होकर काशी टोल प्लाजा तक कार और जीप के लिए पहले जहां 140 रुपये देने होते थे, वहीं अब इसके लिए 155 रुपये देने होंगे. सराय काले खां से ही रसूलपुर सिकरोड प्लाजा पर अब वाहन चालकों को 100 देने होंगे, वहीं भोजपुर जानें के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे. कई तरह के वाहनों के लिए यहां 10-15 फीसदी तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है. (National Highway) पर चलने वाले छोटे वाहनों का टोल 10-15 रुपये तक बढ़ाया गया है, वहीं कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स 65 रुपये तक बढ़ाया गया है. तो अगर आप रोजाना नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो अब आपको अपना टोल बजट कुछ बढ़ाना पड़ेगा.

लखनऊ (Lucknow) को जोड़ते हैं 6 नेशनल हाईवे

लखनऊ से जुड़ने वाले मौजूदा 6 नेशनल हाईवे (National Highway) में हरदोई हाईवे पर फिलहाल कोई टोल नाका नहीं लगा है, वहीं सीतापुर में अक्टूबर से बदली हुई टोल दरें लागू की जाने वाली हैं. इन दोनों के अलावा कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और सुल्तानपुर जाना है तो आज रात से लोगों को बढ़ी हुई दर पर टोल टैक्स चुकाना होगा. लखनऊ रायबरेली हाईवे पर अब छोटे वाहनों को 105 रुपये देने होंगे, वहीं बस-ट्रक के लिए 360 रुपये लगेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button