Noida Twin Towers: ट्विन टावर गिराने से सुपरटेक का हुआ 500 करोड़ का नुकसान, कौन भरेगा आसपास की बिल्डिंगों का डैमेज
Noida Twin Towers: 28 अगस्त को नोएडा सेक्टर 93A में ट्विट टावर को धराशायी कर दिया गया। रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के अध्यक्ष आरके अरोड़ा ने कहा है कि टावरों के ध्वस्त होने के चलते कंपनी को निर्माण और ब्याज लागत सहित लगभग 500 करोड़ का नुकसान हुआ है।
Noida Twin Towers: 28 अगस्त को नोएडा सेक्टर 93A में ट्विट टावर को धराशायी कर दिया गया। रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के अध्यक्ष आरके अरोड़ा ने कहा है कि टावरों के ध्वस्त होने के चलते कंपनी को निर्माण और ब्याज लागत सहित लगभग 500 करोड़ का नुकसान हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद रविवार, 28 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे लगभग 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर्स एपेक्स और सियान को मलबे में तब्दील कर दिया गया। टावर को गिराने में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है। इसकी भरपाई सुपरटेक लिमिटेड को करनी होगी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आरके अरोड़ा ने कहा कि टावर को लेकर भूमि और उसके निर्माण पर हमने जो राशि खर्च की है, उसको देखते हुए हमें कुल लगभग 500 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें अधिकारियों को कई अप्रूवल लेने भुगतान किए गए शुल्क शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कई सालों से बैंकों को दिया गया ब्याज और इन दोनों टावरों के खरीददारों को चुकाया गया 12 प्रतिशत ब्याज, अन्य लागतों के साथ।