Punjab: CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, अब आएगा विधायकों की पेंशन(PENSION) का नया फॉर्मूला
Punjab's MLA's Pension Formula is going to change: सीएम भगवंत मान का मानना है कि विधायकों की पेंशन से जो पैसे बचेंगे उन्हें जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. हाल ही में उन्होंने कहा था कि पंजाब की वित्तीय हालत खराब है.
चंडीगढ़: पंजाब में विधायकों की पेंशन को लेकर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला किया है. सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि विधायकों की पेंशन फॉर्मूले में बदलाव किया जाए. विधायकों को सिर्फ एक बार की ही पेंशन मिलेगी. इससे पहले जो जितनी बार विधायक बनता था उसकी पेंशन में उतनी बार राशि जुड़ती.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब जनता के पैसे का सही से इस्तेमाल होगा. विधायकों को अब सिर्फ एक बार पेंशन मिलेगी. पहले जो जितनी बार विधायक बनता था पेंशन की राशि उतनी बार जोड़ी जाती थी.
स्पेशल पैकेज की मांग कर चुके हैं भगवंत मान
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके राज्य की खराब वित्तीय हालत का हवाला देते हुए अगले 2 साल के लिए एक लाख करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज की मांग की थी.
सीएम भगवंत मान ने Punjab की खराब हालत के लिए पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी वजह से आज Punjab की इतनी बुरी हालत हो गई है, जिसे कभी देश का नग माना जाता था. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें चुनाव जीतने और मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी और ये आश्वासन भी दिया कि मिलकर देश को आगे बढ़ाना है, पंजाब का विकास करना है. भगवंत मान ने दावा किया कि Punjab को दोबारा देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे.