U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी कप्तान ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, फिर 5 विकेट अपने नाम किए, ऐसा करने वाले यूथ वनडे में बन गए पहले खिलाड़ी
U19 World Cup: पाकिस्तानी कप्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ पहले शतक जड़ा और फिर 5 विकेट अपने नाम किए। यूथ वनडे में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
युवा खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Under-19 World Cup) में लगातार कई शानदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। यह खिलाड़ी आने वाले समय के दिग्गज क्रिकेटर भी हो सकते हैं। इस सूची में भारतीय बल्लेबाज यश ढुल, अंगक्रिश रघंवंशी के अलावा बेबी डिविलियर्स (डेवाल्ड ब्रेविस) समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें पाकिस्तानी युवा कप्तान कासिम अकरम का नाम और जुड़ गया है।
पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कप्तान कासिम अकरम ने पांचवे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहले ताबड़तोड़ शतक लगाया और फिर उसके बाद पांच विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यूथ वनडे के इतिहास में वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिसने 100 रन बनाए और 5 विकेट लिए।
उनसे पहले 2016 में पाकिस्तान के हसन मोहसिन ने नेपाल के खिलाफ 117 रन बनाए थे और 4 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका के यासीन वाल्ली ने 2014 में कनाडा के खिलाफ 102 रन नाबाद बनाते हुए 4 विकेट झटके थे।
श्रीलंका के खिलाफ कासिम अकरम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में पहले 80 गेंदों पर 135 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 6 छक्के जड़े। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया और 10 ओवर में 37 रन देकर श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में उन्होंने 203 रन बनाए और 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 365 रन बनाए थे। कप्तान कासिम अकरम के अलावा ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने 151 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दूसरे ओपनर मोहम्मद शहजाद ने भी 69 गेंदों पर 73 रन बनाए। मथीसा पथिराना ने 2 और रवीन डी सिल्वा ने 1 सफलता अपने नाम की।
366 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पारी लड़खड़ाती नजर आई। विनुजा रानपुल (53) और कप्तान डुनिथ वेलालगे (40) के अलावा कोई खिलाड़ी खास योगदान नहीं दे पाया। 11 में से 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। कासिम अकरम के पंजे के अलावा आवेस अली, जीशान जमीर, अब्बास अली और मेहरान मुमताज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका की पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई और 238 रनों से पाकिस्तान ने विशाल जीत दर्ज की।