बड़ी खबरेंशिक्षा
UP Board Paper Leak: 12वीं का इंग्लिश का पेपर लीक, इन 24 जिलों में 2 बजे से होने वाली परीक्षा रद्द
UP Board परीक्षा में 12 वीं का अंग्रेजी (English) का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते दोपहर 2 बजे से होने वाली ये परीक्षा 24 जिलों में रद्द कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बाकी 51 जिलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी।
इन जिलों में रद्द की गई है परीक्षा
जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।
पूरी रात चली धर-पकड़
पर्चा आऊट होने को लेकर सतर्क प्रशासन के निर्देश पर मामले के संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की पूरी रात धरपकड़ चलती रही। कई लोगों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि नगर इलाके में स्थिति एक स्कूल जिसे इस बार सेंटर नहीं बनाया गया है उसके प्रबंधक और शिक्षक ने किसी तरह से पर्चा आउट कर दिया है। हालांकि पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी नहीं बोल रही है।