Vi के ये Plans हैं सुपर से ऊपर
कोविड के चलते आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन, अपने घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में, वर्क फ्रॉम होम करने में काफी इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है जो मोबाइल डेटा से पूरा करना काफी महंगा साबित हो सकता है. आज हम आपके लिए वोडाफोन आइडिया के कमाल के ब्रॉडबैंड प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं..
आज के समय में टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ ब्रॉडबैंड प्लान्स भी ऑफर करने लगी हैं. कोविड महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज से लेकर दफ्तरों तक, सभी का काम वर्क फ्रॉम होम मोड में शिफ्ट हो गया है. इस कारण से हर घर में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. आज हम आपके लिए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi) के सबसे जबरदस्त ब्रॉडबैंड प्लान्स के ऑप्शन्स लेकर आए हैं.वीआई यूजर्स के लिए, सबसे सस्ता 1GB डेटा प्रति दिन प्लान 199 रुपये में उपलब्ध है। यह पैक 18 दिनों की वैधता के साथ-साथ असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और असीमित वॉयस कॉल के साथ आता है।
199 रुपये के वीआई रिचार्ज प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त डेटा उपयोग और वीआई टीवी की मुफ्त सदस्यता भी मिलती है। वहीं Vodafone Idea (Vi) के अन्य 1GB रिचार्ज प्लान 149 रुपये, 155 रुपये, 219 रुपये, 239 रुपये और 269 रुपये का है।वीआई के इस प्लान में यूजर को 200Mbps की डेटा स्पीड के हिसाब से 3.5TB इंटरनेट हर महीने मिलता है. साथ ही, अगर यूजर कंपनी से मॉडम और राउटर लेना चाहे,
तो वो ऐसा 1,999 रुपये का वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट देकर कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये डिपॉजिट रिफन्डेबल है. आपको बता दें कि इस प्लान के लिए आपको हर महीने 1,062 रुपये देने होंगे जिसमें जीएसटी पहले से ही शामिल है.826 रुपये प्रति माह की कीमत वाले इस प्लान में भी आपको कुल मिलाकर हर महीने के लिए 3.5GB डेटा मिलता है. अगर यूजर कंपनी से मॉडम और राउटर लेना चाहे, तो वो ऐसा 1,999 रुपये का वन-टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट देकर कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये डिपॉजिट रिफन्डेबल है. इस प्लान की कीमत में भी जीएसटी पहले से ही शामिल है.