WhatsApp : अब एडमिन कर सकेगा ग्रुप के किसी भी मैसेज को डिलीट, जानिए कैसे
नए फीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया है। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर को मॉडरेशन नाम दिया गया है। Telegram में यह फीचर पहले से ही मौजूद है।
व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिससे नए फीचर के बारे में जानकारी मिली है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि एक मैसेज के डिलीट किए जाने के बाद “This was deleted by an admin, WABetaInfo” लिखा हुआ है। यह फीचर टेलीग्राम में भी है लेकिन मैसेज डिलीट किए जाने पर इस तरह का मैसेज नहीं मिलता।इस फीचर के आने से ग्रुप एडमिन गलत, अश्लील और भ्रामक मैसेज को फौरन रोक सकेगा. अगर किसी ने किसी ग्रुप पर गलत जानकारी, अश्लील कंटेंट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री डाली है
और ग्रुप एडमिन नहीं चाहता कि यह आगे बढ़े तो वह फौरन उस मैसेज को डिलीट कर सकेगा. इससे वह गलत कंटेंट आगे सर्कुलेट नहीं होगा.वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, वॉट्सऐप, ग्रुप के किसी भी मेंबर के मैसेज को हटाने की अनुमति देने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है।
स्क्रीनशॉट वॉट्सऐप चैट में एक हटाए गए मैसेज को दिखाता है, जिसमें एक प्लेसहोल्डर मैसेज होता है जो बताता है कि “यह एडमिन, WABetaInfo द्वारा डिलीट किया गया है”। वॉट्सऐप प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम ग्रुप एडमिन को किसी भी उपयोगकर्ता के मैसेज को हटाने की अनुमति देता है – लेकिन प्लेसहोल्डर मैसेज प्रदर्शित नहीं करता है।अपकमिंग फीचर WhatsApp ग्रुप के लिए एक पावरफुल टूल साबित होगा। फेक न्यूज पर लगाम कसने में यह काफी मददगार होगा। इससे पहले बॉम्बे और मद्रास हाईकोर्ट भी इस बात को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं कि व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के पास मेंबर के मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का अधिकार नहीं है।