WhatsApp पर आ रहा दिल जीत लेने वाला फीचर, काफी समय से था इस दिलचस्प फीचर का इंतजार
WhatsApp यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है, जल्द ही आपको एक मजेदार फीचर मिलने वाला है, जिसको जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। ऐप एक वॉयस मैसेज फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद ऑडियो मैसेज यूज करने का एक्स्पीरिएंस बदल सकता है।
WhatsApp ने पिछले कुछ समय से ऑडियो मैसेज में कई प्रयोग किए हैं। जिनमे कुछ फेल भी रहे हैं तो कुछ फीचर्स की वजह से यूजर्स को काफी फायदा हुआ है। अब एक नया फीचर आ रहा है जो काफी जरूरी था दरअसल अभी WhatsApp के ऑडियो मैसेज सुनने के लिए आपको चैट में ही रहना होता था। अब नए फीचर के आने के बाद बिना चैट में रहे ही आप वो वॉयस मैसेज सुन पाएंगे, उदाहरण के तौर पर किसी चैट में वॉयस मैसेज आया है और आप उसे सुनते वक्त दूसरे से भी चैटिंग कर सकते हैं। ये मल्टी टास्किंग के लिहाज से काफी शानदार साबित होगा।
WABetaInfo ने इस बारे में जानकारी दी
वॉट्सएप बीटा ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.22.3.1 के लिए वॉट्सएप ने ग्लोबल वॉयस मैसेज फीचर के बारे में बताया है। हालाँकि, यह सुविधा अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराई गई है।
जल्द हो सकता है लॉन्च
ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुविधा यूजर्स को डिफ़ॉल्ट चैट स्क्रीन पर जाने पर वॉयस मैसेज को सुनना जारी रखने देती है। वॉट्सएप बेहतर वॉयस मैसेजिंग कब लाएगा, इस बारे में अभी सटीक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। अभी यह भी जानकारी नहीं है कि यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर बीटा टेस्टर्स के लिए कब उपलब्ध होगा।