Xioami यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन स्मार्टफोन में मिलेगा MIUI 13 अपडेट
इस अपडेट की बात करें तो लॉन्च किए गए नए फोन से लेकर कुछ पुराने फोन में यह अपडेट दिया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च Xiaomi 11T प्रो, इसके अलावा Redmi Note 10 Pro Max में भी यह अपडेट दिया गया है।
शियोमी ने भारत में आधिकारिक तौर पर MIUI 13 लॉन्च कर दिया है. यह आने वाले समय में अलग अलग Mi, Xiaomi और Redmi-ब्रांड के स्मार्टफोन में आने वाला है. MIUI 13 के साथ, Xiaomi का कहना है कि यह 60 प्रतिशत तक डिवाइस पर डीफ़्रेग्मेंटेशन एफिशिएंसी में सुधार करेगा, साथ ही MIUI के पिछले वेरिएंट की तुलना में 60 प्रतिशत तक पढ़ने और लिखने की एफिशिएंसी में सुधार करेगा. MIUI 13 इसे हासिल करने के लिए लिक्विड स्टोरेज, एक नया सिस्टम-लेवल फाइल स्टोरेज सिस्टम भी जोड़ता है.स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xioami ने अपने यूजर्स के लिए साल 2022 के फर्स्ट क्वाटर में MIUI 13 सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Redmi और Mi के 10 स्मार्टफोन में यह सॉफ्टवेयर अपडेट किया है। इसके साथ की कंपनी की ओर से, वह लिस्ट भी जारी की गई है, जिसके तहत लोगों को यह अपडेट मिलने वाला है। आइए जानते हैं कौन से कौन से स्मार्टफोन में यह अपडेट मिलने वाला है।
MIUI 13 नए विजुअल चेंज भी लेकर आता है जैसे कि नए विजेट जो iOS 15 विजेट की याद दिलाते हैं. एक साइडबार भी है जो यूजर्स को फ़्लोटिंग विंडो से 10 ऐप तक तुरंत एक्सेस करने की सुविधा देगा, जिसे एक सिंपल स्वाइप के साथ ट्रिगर किया जा सकता है, सभी उन ऐप को छोड़े बिना जिसमें वे वर्तमान में हैं.अगर आपका भी इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है तो आपको नया अपडेट जल्द ही दिया जाएगा। जो इस साल के पहले तिमाही तक कभी भी आ सकता है। इसके अलावा इस अगर आपका फोन इस लिस्ट में नहीं है तो इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आपको भी जल्द कंपनी की ओर से यह अपडेट मिल सकता है। इसके बारे में भी कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है।
इस अपडेट की बात करें तो लॉन्च किए गए नए फोन से लेकर कुछ पुराने फोन में यह अपडेट दिया जा रहा है। हाल ही में लॉन्च Xiaomi 11T प्रो, इसके अलावा Redmi Note 10 Pro Max में भी यह अपडेट दिया गया है। इसके साथ ही Xiaomi 11i हाइपरचार्ज और Xiaomi 11i को भी यह अपडेट मिला है। इन स्मार्टफोन में मार्च 2022 तक भारत में MIUI 13 अपडेट मिलने वाला है। हालाकि इसके साथ ही इन फोन में भी यह अपडेट दिया गया है।