अंकिता लोखंडे हुईं ट्रोल, शादी की तस्वीरों पर ट्रोलर्स को दिया जवाब
अंकिता लोखंडे अपनी तस्वीरों पर अपने पति के लिए प्यार भरे कैप्शन डालती हैं। जो ट्रोलर्स को पसंद नहीं आ रहा है। अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अंकिता ने लिखा, “मेरी शादी हुई है, मैं नहीं डालूंगी तो कौन डालेगा”। आगे अंकिता ने लिखा, कुछ लोग है जो जलते हैं और किसी के लिए खुश नहीं हो सकते।
अंकिता लोखंडे के फैंस उनकी शादी के बाद अब उन्हें पवित्र रिश्ता-2 में देखने के लिए बेताब हैं। जिसमें अर्चना का नया रूप देखने को मिलेगा। अर्चना का नया अवतार महिलाओं को प्रेरित करने वाला है। ये तो रही उनकी रील लाइफ, लेकिन रियल लाइफ में भी अंकिता आजकल खुशियां बिखेर रही हैं।
अंकिता लोखंडे अपनी शादी के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही हैं। आए दिन वो अपने पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके कुछ हेटर्स उन्हें अजीबो-गरीब कमेंट भी कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे अपनी तस्वीरों पर अपने पति के लिए प्यार भरे कैप्शन डालती हैं। जो ट्रोलर्स को पसंद नहीं आ रहा है। अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अंकिता ने लिखा, “मेरी शादी हुई है, मैं नहीं डालूंगी तो कौन डालेगा”। आगे अंकिता ने लिखा, कुछ लोग है जो जलते हैं और किसी के लिए खुश नहीं हो सकते।
पिछले कई दिनों से अंकिता लोखंडे अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। 14 दिसंबर 2021 को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की है। अंकिता लंबे समय से विक्की को डेट कर रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हुए थे। उनकी शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी उनकी शदी में शामिल हुए थे।
बता दें कि अंकिता लोखंडे आजकल अपनी शादी एन्जॉय करने के साथ-साथ पवित्र रिश्ता के रिबूट का प्रमोशन कर रही हैं। शहीर शेख इस शो में मानव की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा ऊषा नाडकर्णी, सुचिता बांडेकर, अशीमा वरदान, पूजा बमराह, अनंत वी जोसी, रंदीप राय, उमेश दामले, पीयूष राणादे भी शो में नजर आएंगे। सीरियल की बात करें तो मुख्य किरदार अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। वहीं अब इस वेब सीरीज में अंकिता और शाहीर शेख कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे।