अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद की तैयारी को लेकर 7 सितंबर को बहसूमा में होगी संवाद बैठक
बहसूमा। देश दुनिया में आजादी से पूर्व और आजादी के बाद बहुत से सामाजिक संगठनों का गठन हुआ लेकिन कुछ ने वक्त के साथ समाज के लिए कार्य किया और कुछ वक्त के साथ लुप्त हो गए कुछ राजनीतिक स्वार्थ में समाज का विश्वास को बैठे कुछ सौदेबाजी में नेम प्लेट व लेटर पैड तक सीमित रह गए लेकिन समाज को गैर राजनीतिक रूप से जोड़ने की बात हो, समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करने की बात हो,
बहसूमा। देश दुनिया में आजादी से पूर्व और आजादी के बाद बहुत से सामाजिक संगठनों का गठन हुआ लेकिन कुछ ने वक्त के साथ समाज के लिए कार्य किया और कुछ वक्त के साथ लुप्त हो गए कुछ राजनीतिक स्वार्थ में समाज का विश्वास को बैठे कुछ सौदेबाजी में नेम प्लेट व लेटर पैड तक सीमित रह गए लेकिन समाज को गैर राजनीतिक रूप से जोड़ने की बात हो, समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करने की बात हो, गौरवशाली इतिहास को आधुनिक युग में डिजिटल करने का प्रयास हो, समाज के युवाओं के भविष्य की बुनियाद को मजबूत करने की बात हो, नशा मुक्ति जाट समाज की सोच हो तो दुनिया भर में जाट समाज में एक ही संगठन अंतरराष्ट्रीय जाट सांसद जो पिछले 15 सालों से लगातार जाट समाज को प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत बनाने के नियंत्रण प्रयास कर रही है और हिंदुस्तान में ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर लाजवाब कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय जाट संसद एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है 1 अक्टूबर 2023 को मांगल्य कन्वेंशन सेंटर मेरठ उत्तर प्रदेश में दुनिया भर से जाट समाज के प्रबुद्ध लोग अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के मेरठ अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं। अजय मलिक ग्रीनलैंड वालों ने बताया कि इस अधिवेशन को लेकर दुनिया भर के जाट समाज में जबरदस्त उत्साह है। इसी क्रम में 7 सितंबर 2023 को चौधरी फार्म हाउस रामराज मीरपुर रोड बहसूमा में एक संवाद बैठक आयोजित होगी। जिसमें कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार, सृजन व गौरवशाली जाट इतिहास को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर 1 अक्टूबर 2023 को मांगत्य कन्वेंशन सेंटर सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें जाट संसद के संयोजक भाई पंसालिया ,कलवानिया संवाद बैठक में पहुंचेंगे।विनित अहलावत ने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। संवाद बैठक 10 बजे से शुरू हो जाएंगी।