अल्लू अर्जुन की पुष्पा की धुएंदार कमाई, बॉक्स ऑफिस पर किया 300 करोड़ का कलेक्शन
अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया है कमाई का नया रिकॉर्ड, दुनिया भर में कमा लिए 300 करोड़।
अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना स्टारर तेलुगू फिल्म पुष्पा द राईज़ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर तबाही मचा रही है। फिल्म का हिंदी वर्जन फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और रिलीज़ के तीसरे शनिवार यानि को पुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अल्लू अर्जुन की फिल्म के हिंदी वर्जन ने 1 जनवरी को 6.1 करोड़ की कमाई की है।
6.1 करोड़ की कमाई के साथ, पुष्पा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई वाले दिन का रिकॉर्ड तोड़ा। अभी तक ये रिकॉर्ड फिल्म के पहले रविवार के पास था जब पुष्पा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ की कमाई की थी।
हिंदी वर्जन कर रहा है सबसे ज़्यादा कमाई
तीसरे वीकेंड तक आते आते हाल ये है कि चार भाषाओं में रिलीज़ हुई ये फिल्म हिंदी में सबसे ज़्यादा कमाई कर रही है। तीसरे शुक्रवार यानि कि साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को पुष्पा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ की कमाई की जबकि तेलुगू में ये आंकड़ा केवल 32 लाख था और बाकी भाषाओं में केवल एक – एक लाख। वहीं तीसरा शनिवार हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई वाला दिन रहा है 6.1 करोड़ के साथ। जबकि इस दिन 1 जनवरी को तेलुगू में 3.5 करोड़ की कमाई हुई और तमिल – मलयालम में 6 – 8 लाख की कमाई हुई।
पुणे, दिल्ली व उत्तर भारत में शानदार कमाई
पुणे में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए शनिवार, 1 जनवरी को पुष्पा ने 131 शो में 75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की। वहीं उत्तर भारत में पुष्पा धुंआधार कमाई कर रही है। शनिवार को जहां दिल्ली में फिल्म ने 124 शो में 47 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की जो रात के शो में 70 प्रतिशत से ऊपर थी। वहीं लखनऊ में भी फिल्म ने 51 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की।
अब तक की कमाई
पुष्पा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 56 करोड़ की कमाई की है। तेलुगू में फिल्म की कमाई 128 करोड़ हुई है। तमिल में ये आंकड़ा 13 करोड़ और मलयालम में 8 करोड़ है। कुल मिलाकर पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छू रही है। वहीं वर्ल्डवाईड फिल्म 300 करोड़ बॉक्स ऑफिस पार कर चुकी है।