विदेश

आंखों पर पट्टी बांध घंटों किया टॉर्चर,पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले पत्रकार की आपबीती, किया था स्टिंग ऑपरेशन

ARY Channel के टेलिविजन होस्ट और पत्रकार सैयद इकरारुल हसन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आईबी के अफसरों ने उन्हें और उनके चैनल की टीम को कराची दफ्तर में बंधक बना लिया और फिर उन्हें घंटों टॉर्चर किया।

पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो में कथित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने का प्रयास करने वाले टीवी के एक लोकप्रिय होस्ट व पत्रकार तथा उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने के आरोप में ब्यूरो ने अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मीडिया में मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार ने इन अधिकारियों पर उन्हें और उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो में कथित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने का प्रयास करने वाले टीवी के एक लोकप्रिय होस्ट व पत्रकार तथा उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने के आरोप में ब्यूरो ने अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. मीडिया में मंगलवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार ने इन अधिकारियों पर उन्हें और उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ‘ARY’ समाचार चैनल पर प्रसारित होने वाले इंवेस्टिगेटिव क्राइम शो ‘सर-ए-आम’ (सरेआम) के होस्ट सैयद इकरारुल हसन (37) अपने शो के लिए समाज के विभिन्न तबकों में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करते हैं.

‘एआरवाई’ समाचार चैनल पर प्रसारित होने वाले इंवेस्टिगेटिव क्राइम शो ‘सर-ए-आम’ (सरेआम) के होस्ट सैयद इकरारुल हसन (37) अपने शो के लिए समाज के विभिन्न तबकों में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करते हैं। हसन ने बताया कि आईबी का एक अधिकारी एजेंसी के गेट पर रिश्वत ले रहा था, ‘‘हमने उच्चाधिकारियों से उसकी शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन आईबी अधिकारी रिजवान शाह ने हमारी टीम के साथ हाथापाई की और हमारी पिटाई करते रहे।15 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो में कथित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने का प्रयास करने वाले टीवी के एक लोकप्रिय होस्ट व पत्रकार तथा उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने के आरोप में ब्यूरो ने अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
मीडिया में मंगलवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार ने इन अधिकारियों पर उन्हें और उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।हसन ने बताया कि IB का एक अधिकारी एजेंसी के गेट पर रिश्वत ले रहा था, ‘‘हमने उच्चाधिकारियों से उसकी शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन आईबी अधिकारी रिजवान शाह ने हमारी टीम के साथ हाथापाई की और हमारी पिटाई करते रहे.” हसन ने दावा किया, मेरे सिर पर 8-10 टांके लगे हैं और प्रताड़ना के कारण मेरा कंधा उतर गया है. हमें कपड़े उतार पर मारा गया और इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए.

हसन को प्रताड़ित किए जाने का यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब चोटें लगी हुई और फटे कपड़ों में तथा इलाज कराते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

डॉन अखबार के अनुसार, आईबी के उपमहानिदेशक इफ्तिखार नबी तुनियो ने बताया कि ‘‘एआरवाई न्यूज टीम को प्रताड़ित करने और स्थिति से गलत तरीके से निपटने को लेकर’ आईबी के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button