बिज़नेस

आज जानें पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट,जानें सस्ता हुआ या महंगा यूपी-बिहार दिल्ली का रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थिर रख रही हैं. हालांकि, कच्चे तेल के बाजार में जरूर हलचल है.बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है।

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो फरवरी, 2021 तक बढ़ते हुए क्रमशः 32.98 रुपये और 31.83 रुपये हो गया था और फिर चार नवंबर, 2021 को 27.90 रुपये प्रति लीटर (पेट्रोल) और 21.80 रुपये (डीजल) तक आ गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर बुधवार (15 दिसंबर) को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये पर टिका है.

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button