आस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर की है ये 2 ख्वाहिश, जिसे वह संन्यास से पहले भारत में पूरी करना चाहते हैं
आस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कहना है कि वह भारत को भारत में और एशेज सीरीज में इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना चाहते हैं। भारतीय टीम ने लगातार दो बार आस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया है।
इंग्लैंड और भारत दोनों जमीं पर वॉर्नर के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही जगह उनका रिकॉर्ड काफी खराब है. उन्होंने इंग्लैंड में 3 सीरीज में 13 मैच और भारत में 2 सीरीज में 8 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 26 और 24 की औसत से रन बनाए और कहीं पर भी एक भी शतक नहीं लगा पाए.डेविड वार्नर ने एशेज सीरीज के तीन मैच जीतने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा ,हमने अभी भी भारत को भारत में नहीं हराया है। ऐसा करना अच्छा होगा। जाहिर है, इंग्लैंड में भी हमने 2019 में एक ड्रा सीरीज खेली थी, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद डेविड वॉर्नर से उनके संन्यास के बारे में पूछा गया तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने लिए कुछ टार्गेट सेट कर रखे हैं और उसके पूरा होने के बाद वो रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। डेविड वॉर्नर ने चैनल सेवन पर बातचीत के दौरान कहा, लेकिन उम्मीद है, अगर मुझे वह मौका और मिला, तो मैं वापस जाने के बारे में सोच सकता हूं। वार्नर ने यह भी कहा कि वह उम्र को कोई बाधा नहीं देखते हैं। यही कारण है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उन्होंने सराहना की।