इस साल लॉन्च हुए लैपटॉप में मिलेंगे कम कीमत में शानदार फीचर्स ,ऑनलाइन क्लास से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक में आएंगे काम
वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन के चलते साल 2020 में लैपटॉप की काफी मांग रही। वहीं साल 2021 भी कुछ अलग नहीं रहा। साल 2021 में ज्यादातर बजट फ्रेंडली लैपटॉप लॉन्च हुए। इसमें रियलमी और रेडमी जैसे नए प्लेयर्स के साथ HP, आसुस और वीवो जैसी कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
यह 1kg का बहुत हल्का वजन वाला लैपटॉप है। आसुस का दावा है कि यह बहुत ही पतला लैपटॉप है जो 11.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह इंटेल UDH ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है जो मल्टीपल कनेक्टविटी पोर्ट के साथ है। इसमें 4GB की रैम मिलती है। जो क्रोम OS पर जलती है। इसकी कीमत 18,999 रुपए है।
आसुस का क्रोमबुक 11.6 इंच के HD डिस्प्ले के साथ 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिवाइस डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन N4120 प्रोसेसर पर बेस्ड है, जिसमें 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। क्रोमबुक 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है।
इसमें 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर i3 और Core i5 प्रोसेसर मिलते हैं। जो आइरिश XE ग्राफिक्स कार्ड के आता है। लैपटॉप WiFi-6 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और 8GB रैम और 512GB SSD कार्ड मिलता है। इसमें 14 इंच का 2K फुल विजन डिस्प्ले है। इसकी कीमत 44,999 रुपए है।