मेरठ

ईद व आगामी त्योहारों के मद्देनजर की बैठक, पुलिस ने शांति व आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील

बहसूमा। सोमवार को बहसूमा थाना परिसर में ईद व आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक में ईद का पर्व शांतिपर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई।

बहसूमा। सोमवार को बहसूमा थाना परिसर में ईद व आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक में ईद का पर्व शांतिपर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लगभग सभी ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में ईद का पर्व संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद के मौके पर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें और ईद के अवसर पर ज्यादा भीड़ भाड़ न इकट्ठा की जाए। वही व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष आशीष सिंघल ने कार्यवाहक थाना अध्यक्ष ओम प्रबल सिंह से बालाजी बिल्डिंग मैटेरियल के ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने पर चोरी खोलने के लिए अपील की। इस अवसर पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष आशीष सिंघल, विनय सिंघल, अमन गोयल, अंकुर गोयल, डॉ प्रमोद जैन, प्रधान गुरबचन सिंह, प्रधान मोहन, प्रधान इंतजार मोड़, संजीव जेनर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button