एडिलेड इंटरनेशनल: रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने किया कमाल, पुरुष युगल में किया बड़ा उलटफेर
रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने सीधे सेटों में टॉप रैंक जोड़ी डोडिग और मार्सेलो मेलो को हराकर जीता एडीलेड इंटरनेशनल का खिताब। इस जीत के साथ उनकी जोड़ी ने साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के वार्म अप टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
एटीपी टूर पर पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर उलटफेर करते हुए एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीतकर बड़ा उलटफेर किया है।
यह बोपन्ना का 20वां एटीपी युगल खिताब और रामकुमार के साथ पहला खिताब है। रामकुमार इस स्तर पर सिर्फ दूसरा फाइनल खेल रहे थे।
रामकुमार के साथ खेलना रहा फायेदमंद-बोपन्ना
बोपन्ना ने कहा, ‘जब रामकुमार आपके साथ सर्विस कर रहा हो तो आप जल्दी अंक जीत सकते हो इसलिए यह फायदे की स्थिति है।’बोपन्ना ने कहा, ‘दिविज के साथ हमें अंक का मौका बनाना पड़ता है, सुनिश्चित करना होता है कि पहली वॉली पर मिलने वाले मौके को भुनाया जाए जबकि राम के साथ अंक जल्दी हासिल किया जा सकता है।’
शुरुआत में ही बचाया ब्रेक प्वाइंट
बोपन्ना और रामकुमार ने शुरुआत में ही ब्रेक प्वाइंट बचाया और फिर बेहतर खेल दिखाया। 7वे गेम में मेलो 30-0 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे तब बोपन्ना ने डोडिग के दाईं ओर सर्विस रिटर्न के साथ अंक जुटाया और फोरहैंड विनर लगाकर स्कोर 30-30 किया। ब्राजील का खिलाड़ी हालांकि सर्विस बचाने में सफल रहा। बोपन्ना ने अगले गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाया और फिर सर्विस बचाकर स्कोर 4-4 किया। बोपन्ना ने 6-6 के स्कोर पर मेलो के सर्विस रिटर्न पर अंक बनाया और फिर ऐस के साथ पहला सेट जीता। दूसरे सेट में भारतीय टीम ने विरोधी जोड़ी को कोई मौका नहीं देते हुए जीत दर्ज कर ली।
फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय युगल ने क्वार्टर फाइनल में बेंजामिन बोन्जी और ह्यूगो निस की फ्रांसीसी-मोनागास्क जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया था।