एमबीबीएस के दो छात्रों की मौत, तेज रफ्तार से मेरठ साकेत पेट्रोल पंप की दीवार से जा टकराई होंडा सिटी
होंडा सिटी तेज रफ्तार से साकेत पेट्रोल पंप की दीवार से जा टकराई। होंडा सिटी में चार छात्र सवार थे, जिसमे से दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
होंडा सिटी तेज रफ्तार से साकेत पेट्रोल पंप की दीवार से जा टकराई। होंडा सिटी में चार छात्र सवार थे, जिसमे से दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी छात्र लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे।
अक्षांत वर्मा पुत्र अनिल वर्मा और दिव्यांश आनंद पुत्र डॉक्टर रामानंद दोनों छात्र अपने दो साथी आकाश वार्ष्णेय और आदेश होंडा सिटी कार में सवार थे। अपने साथी छात्र हर्ष तोमर की जन्मदिन पार्टी करने के बाद सभी छात्र मेडिकल कॉलेज में लौट रहे थे।
सिविल लाइन स्थित साकेत पेट्रोल पंप के सामने रात करीब दो बजे तेज रफ्तार होंडा सिटी दीवार से टकरा गई, जिस पर अक्षांत वर्मा और दिव्यांश आनंद दोनों की मौके पर मौत हो गई। आकाश वार्ष्णेय और आदेश कार में पीछे सीट पर बैठे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । आदेश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। आकाश को दिल्ली एम्स के लिए रवाना कर दिया।