मेरठशिक्षा

एलएलएम के प्रवेश 24 से,आज आएगी ओपन मेरिट

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में एलएलएम कोर्स में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आज ओपन मेरिट जारी होगी। छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ब्लैंक ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए इसमें कॉलेज का नाम लिखकर 21-23 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं।

सीसीएसयू ने डीएससी एवं डीलिट के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। विवि ने डीएससी-डीलिट का ऑर्डिनेंस भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऑर्डिनेंस के अनुसार अर्ह छात्र 15 जनवरी तक निर्धारित 15 सौ रुपये की फीस जमा कराते हुए भेज सकते हैं। फीस ड्राफ्ट के जरिए आवेदन स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। डीएससी-डीलिट के लिए पीएचडी और पांच साल का रिसर्च अनुभव जरूरी होगा। साथ ही प्रतिष्ठित पीयर रिव्यूड जर्नल में दस रिसर्च पेपर प्रकाशित होना अनिवार्य है। इनमें से पांच रिसर्च पेपर ऑर्थर के रूप में होने चाहिए। डीएससी-डीलिट के लिए दस वर्ष का शिक्षण भी जरूरी रहेगा। लोक भारती मेरठ की ओर से 25 दिसंबर सुबह दस बजे डी-ब्लाक शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में अन्नदाता समान व अन्नदाता उपभोक्ता समन्वय समारोह आयोजित होगा। जहरयुक्त भोजन को थाली से हटाने के लिए व अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। छात्र अक्षय बिसला की ओर से कैंटीन खोलने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय को पत्र लिखा गया था, जिसके जवाब में छात्र अधिष्ठाता कल्याण की ओर से कहा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button