देश

ओमिक्रॉन: देश में केसों की संख्‍या बढ़कर हुई 578,लिस्ट में मध्य प्रदेश का नाम भी जुड़ा,जारी हुई गाइडलाइंस

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक्सपर्ट्स आशंका जता रहे हैं कि Omicron की वजह से भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. भारत में Omicron के मामलों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है।

इस बीच दिल्ली में आज (सोमवार) से नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है. रात के 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. डीडीएमए ने नाइट कर्फ्यू के लिए औपचारिक आदेश जारी किया है. अगले आदेश तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी का आंकड़ा 98.40 फीसदी पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी। वहीं कोरोना से दिल्ली में अब तक 25 हजार 105 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 1,103 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. 583 कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया. पिछले 24 घंटों के बारे में बताया गया कि इस दौरान देश में कोरोना के 6,531 नए केस सामने आए हैं और 7,141 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 75,841 है।येलो अलर्ट के तहत नाइट कर्फ्यू, स्कूलों, कॉलेजों, गैरजरूरी सामान की दुकानों को बंद करना, मेट्रो ट्रेनों में आधी क्षमता के साथ बैठने की व्यवस्था और अन्य पाबंदियां लगाई जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button