‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आए, पीएम मोदी करेंगे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक
आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे।
आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। यूपी की योगी सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों से 31 मार्च तक यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है।
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में 238 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, कर्नाटक और तमिलनाडु में 34-34 मामले मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9195 केस दर्ज किए गए हैं।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई। 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 62 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।