शिक्षा
कक्षा 12वीं का आज है Physics का एग्जाम, ये होगा परीक्षा का पैटर्न
सीबीएसई क्लास 12 फीजिक्स की परीक्षा आज, लास्ट मिनट में बोर्ड के सैंपल पेपर की प्रैक्टिस कर लें और मार्किंग स्कीम समझ लें.
सीबीएसई 12वीं फीजिक्स टर्म 1 एग्जाम में तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में 25 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से स्टूडेंट्स को किन्ही 20 सवालों के जवाब देने होंगे. सेक्शन बी में 24 सवाल और सेक्शन सी में 6 सवाल पूछे जाएंगे. सेक्शन बी में आपको 24 में से कोई 20 सवाल और सेक्शन सी में 6 में से कोई 5 सवाल हल करने होंगे.