कस्बे में धूमधाम से निकली शिव बारात, रामलीला का शुभारंभ
बहसूमा। बहसूमा कस्बे में शिव बारात के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया।मंगलवार को कस्बे में शिव बारात धूमधाम से निकाली गई। जिसका उद्घाटन चेयरमैन सचिन सुकड़ी, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल के द्वारा किया गया। बता दें कि मंगलवार को बहसूमा कस्बे में शिव बारात के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर धूमधाम से शिव बारात निकली।इसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश की भव्य झांकी निकली।
बहसूमा। बहसूमा कस्बे में शिव बारात के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया।मंगलवार को कस्बे में शिव बारात धूमधाम से निकाली गई। जिसका उद्घाटन चेयरमैन सचिन सुकड़ी, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल के द्वारा किया गया। बता दें कि मंगलवार को बहसूमा कस्बे में शिव बारात के साथ रामलीला का शुभारंभ हो गया मंगलवार को कस्बे की सड़कों पर धूमधाम से शिव बारात निकली।इसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश की भव्य झांकी निकली। शिव बारात नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची। भोलेनाथ के जयकारे से सड़के गूंजती रही। भक्ति गीत नृत्य व संगीत से पूरा नगर गूंजता रहा। श्रद्धालु भोले की भक्ति की मस्ती में डूबे रहे। शिव बारात का शुभारंभ चेयरमैन सचिन सुकड़ी, पूर्व चेयरमैन विनोद चाहल, जयवीर अहलावत के द्वारा दुर्गा मंदिर से हुआ। भगवान शिव, ब्रह्मा व विष्णु के साथ हनुमान जी की वेशभूषा में कलाकार रथ पर सवार होकर चल पड़े आगे आगे भूत प्रेत व पिशाच के वेश में कलाकार चल रहे थे। पीछे-पीछे बारातियों का समूह चल रहा था। इसमें महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल थे सबमें शिव बारात की उमंग हिलोरे ले रही थी। सभी मस्ती में सराबोर और थे। भूत प्रेत पिशाच के मनमोहक नृत्य और विशेष भाव भंगिमा को देख सभी आनंदित होते रहे नगर में अनेक जगह पर भगवान भोलेनाथ व देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया गया। श्रद्धालुओं ने भोग लगाया। बारात में शामिल लोगों का कस्बे में जगह स्वागत किया गया।शिव बारात दुर्गा मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार व चोराहों से होते हुए वापस दुर्गा मंदिर पहुंचीं। बारात की सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ चलते रहे।