मेरठ

किसानों की विभिन्न समस्याओ को लेकर किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी सरधना को सौंपा ज्ञापन

सरधना (मेरठ) क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने सरधना के उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक व राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह के निर्देशानुसार आज मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा व तहसील अध्यक्ष सरधना धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम उप जिलाधिकारी सरधना को ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान यूनियन मांग करती है

सरधना (मेरठ)| क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने सरधना के उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक व राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह के निर्देशानुसार आज मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा व तहसील अध्यक्ष सरधना धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम उप जिलाधिकारी सरधना को ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान यूनियन मांग करती है।  कि जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों का गन्ने का रेट जल्दी-जल्दी घोषित करें गन्ने का रेट 450 प्रति कुंतल भाव दिलाने की मांग की गई(2) किसानों की टूवेल पर अनावश्यक रूप से विद्युत विभाग द्वारा मीटर टांगने का आदेश तुरंत वापस ले(3) किसानों की रवि फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है लेकिन किसान डीएपी की कालाबाजारी का शिकार हो रहा है ब्लैक में खाद खरीद कर फसलों की बुआई करना किसानों की मजबूरी हो गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से नकली खाद का कारोबार तत्काल बंद कराया जाए(4) फसलों की जैसे-तैसे बुवाई के बाद बेसहारा पशुओं का खेतों में आतंक शुरू हो गया है जिसमें मुख्य रुप से आलू गेहूं चना सरसों गन्ने की फसल को तहस-नहस किया जा रहा है। अतः इन आवारा पशुओं की तत्काल व्यवस्था करें आते हैं इन गांव के किसान बहुत अधिक परेशान है श्यामपुर महल अदावली बडकली देवदा मीठापुर जमालपुर लावड आदि ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा मिले(5 गांव महल से श्यामपुर बीटा तक रोड दिल को छतिग्रस्त हो गया है जिसमें आए दिन दुर्घटना होने से श्यामपुर बीटा गांव के ग्रामीण बहुत परेशान है इस रोड पर हाईवे रोड के डंपर मिट्टी धुलाई का कार्य कर रहे हैं और रोड पर धुंध कंकर उड़ने से चलना दुश्वार है अतः इस रोड पर दम पर बंद कराकर रोड को तुरंत बनाया जाए।

6 गांव श्यामपुर में मंदिर के सामने रोड पर गड्ढा खोदकर एक ग्रामवासी पशु डेयरी का गोबर व मल मूत्र की निकासी करना चाह रहा है इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

7 कस्बा लावड़ में सब्जी मंडी काली माता के मंदिर के पास सड़क पर लगभग 4 फीट गहरी वह 100 मीटर लंबाई में कस्बे की पानी की निकासी ना होने कारण सड़क बिल्कुल समाप्त हो गई है इसको तत्काल बनवाए जाएं।

8 गांव अदावली को जाने वाली रोड कस्बा लावड़ से काफी क्षतिग्रस्त है और ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है इसको जल्दी से जल्दी बनवाया जाए।

9 गांव अदावली में वर्तमान प्रधान के मकान के पास बिजली का खंबा काफी समय से टूटा हुआ है और बिजली के तार विभाग की ओर से मकान से उठाकर बांधे हुए हैं वह गांव के बाहर रास्ते पर कर्मवीर के मकान हैं उसके यहां का ट्रांसफॉर्मर का जोड़ा लगा है जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है यह दोनों कार्य तुरंत कराऐ जाएं।

10 उत्तर प्रदेश में छोटे गन्ना किसान जिन पर 1 एकड़ के लगभग कम ज्यादा जमीन है और उनके गन्ने की फसल बो रखी है वह इसकी गन्ना पर्ची पूरे गन्ना सीजन में लगी हैं वह किसान अपने गन्ने की फसल काटकर गेहूं की फसल नहीं बोल सकता और उसका परिवार भूखा मरने की स्थिति में है आपसे अनुरोध है कि छोटे किसानों को तुरंत पर्ची जारी करा कर उनका समाधान करें। अतः उपरोक्त मांगे यदि 15 दिन में पूरी नहीं होती है तो किसान यूनियन जिला कलेक्ट्रेट मेरठ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन देगी जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।

इस मौके पर किसान यूनियन के निम्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे चौधरी अनिल चिकारा मेरठ मंडल अध्यक्ष ठेकेदार इरफान अहमद मेरठ जिला सचिव मोहम्मद तौसीफ सैफी मेरठ जिला उप सचिव सोनवीर सिंह गुर्जर मेरठ जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद निसार पल्लव पुरम कॉलोनी अध्यक्ष मेरठ वसी अहमद रिजवी युवा जिला उपाध्यक्ष मेरठ धीरेंद्र गुर्जर तहसील अध्यक्ष सरधना जावेद अहमद फलावदा नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गांव अध्यक्ष श्यामपुर पृथ्वी सिंह मुंशी जी गांव अध्यक्ष चंदावली अवनीश प्रधान जी युवा गांव अध्यक्ष अनंदवली सचिन गांव अध्यक्ष बडकली भरत प्रधान जी अदावली भीम सिंह वेद प्रकाश मांगेराम सुखबीर गजे सिंह मास्टर सतबीर वेद प्रकाश जगत प्रधान जी संजीव कुमार कृष्णपाल आदि किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button