केएल राहुल ने सीरीज हारने के बाद लिखी इमोशनल पोस्ट, जय श्रीराम का ‘नारा’ लगाया साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने
भारत के पहले कप्तान केएल राहुल हैं, केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी। बतौर कप्तान केएल राहुल की यह पहली सीरीज थी।
केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी। बतौर कप्तान केएल राहुल की यह पहली सीरीज थी।केएल राहुल को रोहित शर्मा की गैरमाजूदगी में वनडे सीरीज में टीम की कमान मिली थी। हालांकि, एक भी मैच में वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस तरह के प्रदर्शन से वह काफी निराश हैं।
राहुल की निराशा उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में भी नजर आई। उधर, साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें उन्होंने टीम के सीरीज जीतने पर खुशी जाहिर की। खास यह रहा कि उन्होंने जय श्रीराम भी लिखा।
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वाली एक तस्वीर राहुल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मुश्किल सफर आपको बेहतर और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। हो सकता है कि नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा हो, लेकिन हम गलतियों से सीखेंगे। देश का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान और गौरव का पल था। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’