केजरीवाल : AAP की सरकार बनी तो सभी दफ्तरों में भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होगी
केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी दूसरे नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी.
केजरीवाल ने कहा, हम बाबा साहब अंबेडकर के भक्त हैं. उनकी पूजा करते हैं. बाबा साहब अंबेडकर का जो जीवन है, उन्होंने जिंदगी में जो संघर्ष किया है, मेरा अपना मानना है कि आज हम जितना उनको पढ़ते हैं, यकीन नहीं होता, ऐसा कोई व्यक्ति पृथ्वी पर आया था. उन्होंने गरीब घर मे पैदा होकर दो-दो Ph.D की थी. कई विषय मे मास्टर की डिग्री ली जसके बाद देश का संविधान लिखा.आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के अमृतसर में कहा कि, पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी भी दूसरे नेता की तस्वीर नहीं लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबेडकर ने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया, बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह के रास्ते अलग थे लेकिन दोनों की मंज़िल एक ही थी. शहीद-ए-आज़म भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में ज़िंदगी कुर्बान कर दी.आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान के साथ अमृतसर में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “आज देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं लेकिन हम शहीदों की कुर्बानी को भूलते जा रहे हैं. सिस्टम पर गंदी राजनीति हावी होती जा रही है. दो शख्सियत ऐसी नजर आती है, जो आजादी के आंदोलन को रिप्रेजेंट करती हैं. बाबा साहब अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह.”
केजरीवाल ने कहा, “हम बाबा साहब अंबेडकर के भक्त हैं. उनकी पूजा करते हैं. बाबा साहब अंबेडकर का जो जीवन है, उन्होंने जिंदगी में जो संघर्ष किया है, मेरा अपना मानना है कि आज हम जितना उनको पढ़ते हैं, यकीन नहीं होता, ऐसा कोई व्यक्ति पृथ्वी पर आया था. उन्होंने गरीब घर मे पैदा होकर दो-दो Ph.D की थी. कई विषय मे मास्टर की डिग्री ली जसके बाद देश का संविधान लिखा.”
केजरीवाल ने कहा, आज हम ऐलान करते हैं कि पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब सरकार के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री या किसी मंत्री या किसी नेता की फोटो नहीं लगाई जाएगी।बाबा साहब अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी ताकि उनको देखकर हम लोग और हमारी पीढ़ी प्रेरणा ले सके.उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में यह कर चुके हैं।