मेरठ
क्लब -60 द्वारा काजीपुर के संत रविदास गुरुकुलम को अभावग्रस्त बच्चों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान पर शिक्षासेतु अवार्ड से किया गया सम्मानित
मेरठ। अभावग्रस्त बच्चों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान पर सराय काजीपुर के संत रविदास गुरुकुलम को क्लब -60 द्वारा शिक्षासेतु अवार्ड से सम्मानित किया गया |
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि यह अवार्ड साधनहीन बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजाला भरने वालों को दिया जाता है | संत रविदास गुरुकुलम में संस्कार युक्त उत्तम शिक्षा पा रहे 210 बच्चों को बैग,ड्रेस,बुक्स व कापियां आदि शिक्षा प्रेमियों द्वारा नि:शुल्क दी जाती हैं |
बुधवार को विद्यालय की प्रधानाचार्य शालू गुप्ता को प्रशस्ति पत्र से व शिक्षिका प्राची,सारिका,शिवानी,निशा सलोनी,पिंकी,प्राची व चारु को पटका पहना कर सम्मानित किया गया | साथ ही शिक्षा दिवस व स्वछता प्रतियोगिता के सभी विजेता बच्चों को हरि विश्नोई ने पुरस्कृत भी किया | इस अवसर पर पीके अग्रवाल, साधना रस्तोगी व ममता विश्नोई आदि उपस्थित रहे |