क्विंटन डी कॉक ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: परिवार को समय देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, भारत से हार के बाद लिया फैसला
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद वह पितृत्व अवकाश पर नहीं जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक ही पूरी तरह से इस फॉरमेट से अलविदा कहने का फैसला किया |
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है | उन्होंने गुरुवार को यह फैसला किया | गुरुवार को उनकी टीम को सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने 113 रन के अंतर से मात दी | डि कॉक ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं | खास बात है कि उनके घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है क्योंकि उनकी पत्नी गर्भवती हैं |
शानदार रहा है टेस्ट में करियर
29 वर्ष के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 54 मुकाबले खेले और कुल 3300 रन बनाए, भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 34 और 21 रन बनाए, उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 6 शतक और 22 अर्धशतक जड़े, उन्होंने अभी तक 124 वनडे में कुल 5355 और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1827 रन बनाए हैं |
सेंचुरियन टेस्ट में रहे थे फ्लॉप
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में क्विंटन डी कॉक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 63 गेंदों पर 34 और दूसरी पारी में 28 गेंदों पर केवल 21 रन देखने को मिले।
क्विंटन ने कहा, ‘मैं इस मौके पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं| मेरे कोच, टीम के साथियों, अलग-अलग प्रबंधन, परिवार और दोस्तों के लिए- आपके सपोर्ट के बिना मैं ऐसा नहीं बन सकता था| मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और निकट भविष्य के लिए अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा| भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए मेरे साथियों को शुभकामनाएं, वनडे और टी20 में मिलते हैं|’