मनोरंजन

गोल्डन ग्लोब 2022: विल स्मिथ और ऐंड्रयू गारफील्ड ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

लाइव-स्ट्रीम से हुआ इस बार का इवेंट, स्क्विड गेम एक्टर ओ योंग सू ने भी जीता अवार्ड।

हॉलीवुड में अवॉर्ड्स सीजन की शुरुआत रविवार को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2022 से शुरू हुई। इस साल समारोह का सीधा प्रसारण नहीं किया गया है। गोल्डन ग्लोब्स की वेबसाइट और उनके सोशल मीडिया पेज पर विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया है। इस साल हॉलीवुड ने अवॉर्ड सेरेमनी का बहिष्कार किया है। ग्लोब्स पर भ्रष्टाचार और विविधता की कमी का आरोप लगा था, यही नहीं कई स्टूडियोज ने जैसे नेटफ्लिक्स, वॉर्नर मीडिया और अमेजॉन ने भी सेरेमनी में तब तक हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की जब तक हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन में सुधार नहीं किए जाते।

कोरियन सीरीज ‘स्क्वीड गेम’का जलवा
दक्षिण कोरिया के जाने-माने अभिनेता ओ योंग सू ने टेलीविजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्हें यह पुरस्कार “स्क्विड गेम” सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए मिला है। 77 वर्षीय अभिनेता ने इस श्रृंखला में बुजुर्ग खिलाड़ी संख्या 001 का किरदार निभाया है। इन पुरस्कारों को वर्तमान में विविधता की कथित कमी के कारण प्रमुख हस्तियों के बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है।

विजेताओं की सूची
बेस्ट एक्टर इन ड्रामा – विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल – ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम)

बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा – निकोल किडमैन

बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा – जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन)

बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन) – जेसन सुदिस्की (टेड लासो)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन) – ओ योंग सु (स्क्विड गेम)

बेस्ट पिक्चर एनीमेशन – एनकांटो

बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन

बेस्ट पिक्चर ड्रामा – द पॉवर ऑफ द डॉग

बेस्ट डायरेक्टर – जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button