गोष्ठी कर लोगों को किया संचारी रोगों के प्रति जागरूक
बहसूमा। तेज गर्मी में मच्छरों के बढ़ने की आशंका के चलते संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कृषि विभाग के अधिकारियों ने मच्छरों से बचाव के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है वहीं बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोडकला में घर-घर जाकर कृषि विभाग की टीम लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक कर रही है।

बहसूमा। तेज गर्मी में मच्छरों के बढ़ने की आशंका के चलते संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कृषि विभाग के अधिकारियों ने मच्छरों से बचाव के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है वहीं बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोडकला में घर-घर जाकर कृषि विभाग की टीम लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक कर रही है। सोमवार को प्रभात देशवाल के आवास पर गोष्ठी कर कृषि विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक किया।और मच्छरों व चूहों से बचाव के बारे में जानकारी दी। हस्तिनापुर कृषि विभाग से कीटनाशक प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया जा रहा है लेकिन बरसात होने के चलते लोगों को खुद भी सावधानी बरतनी होगी अभियान के दौरान मच्छर वह चूहों पर वार कार्यक्रम पर जोर दिया जाएगा। स्वास्थ विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जलभराव के चलते पनपने वाले मच्छरों से बचाव की जानकारी दे रही है। मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, स्क्रब बीएफ त्यफ्स,दिमागी बुखार जैसी बीमारी फैलती है इसलिए जरूरी है कि उन्हें पनपने ही नहीं दिया जाए साफ सफाई कर साथ-साथ मलेरिया, डेंगू से भी अपना बचाव करें। इस दौरान कीटनाशक प्रभारी पिंटू कुमार, पोपीन कुमार, प्रभात देशवाल, सचिन चौधरी प्रबंधक, प्रिंस देशवाल, मोनू कुमार, निखिल कुमार, आदेश कुमार, नितिन कुमार, रितिक देशवाल, ओमवीर सिंह, कृष्ण कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।