मेरठ
घास काटने गई महिला लापता, तलाश की जा रही है
मंगलवार को बहसूमा कस्बे से जंगल में घास काटने गई महिला लापता हो गई काफी तलाश के बाद भी महिला का कोई पता नहीं लगा है। महिला के पति ने थाने में तहरीर दी है। बता दें कि दीपक पुत्र सुखपाल मोहल्ला सड़क वाला कस्बा बहसूमा का रहने वाला है।
बहसूमा। मंगलवार को बहसूमा कस्बे से जंगल में घास काटने गई महिला लापता हो गई काफी तलाश के बाद भी महिला का कोई पता नहीं लगा है। महिला के पति ने थाने में तहरीर दी है। बता दें कि दीपक पुत्र सुखपाल मोहल्ला सड़क वाला कस्बा बहसूमा का रहने वाला है। मंगलवार को दीपक अपनी पत्नी शिवानी को साथ लेकर जंगल में घास काटने गया था। दोनों जंगल में अलग-अलग स्थान पर घास काट रहे थे कुछ देर बाद दीपक ने देखा तो उसकी पत्नी वहां नहीं थी। वह गायब थी। उसने आसपास काफी जगह ढूंढा लेकिन उसकी पत्नी कहीं नहीं मिली। उसके बाद दीपक ने बहसूमा थाने में अपनी पत्नी शिवानी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना परभणी निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है।