जावेद हबीब ने बाल काटते हुए महिला के सिर पर थूका, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है विडियो
नाराज महिला ने वीडियो शेयर किया और कहा नुक्कड़ के नाई से बाल कटा लुंगी लेकिन उनसे नहीं।
मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकने की वजह से विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद एक महिला के बालों पर थूकते नजर आ रहे हैं। जावेद हबीब बालों को शानदार लुक देने के लिए जाने जाते हैं। वीडियो मुजफ्फरनगर जिले में एक प्रशिक्षण सेमिनार का बताया जा रहा है, जिसमें हबीब को भीड़ के सामने एक महिला के सिर पर यह कहते हुए थूकते देखा जा सकता है, कि उनके बाल कितने सूखे हैं।
महिला ने लगाया ये आरोप
इस घटना के बाद महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रही हैं कि उनका नाम पूजा गुप्ता है और वो बड़ौत की रहने वाली हैं. वीडियो में वो कहती दिख रही हैं, “कल मैंने एक सेमिनार अटेंड किया जावेद हबीब सर का, उन्होंने ऑन द स्टेज मुझे हेयरकट के लिए इनवाइट किया। और उन्होंने इतना मिस बिहेव किया कि उन्होंने ये दिखाया है कि अगर आपके पास पानी न हो तो अपने थूक से भी हेयरकट करा सकते हो, तो मैंने वो हेयरकट नहीं कराया। मैं अपने गली के नुक्कड़ से बाल कटवा लूंगी लेकिन कभी जावेद हबीब से नहीं.” बता दें कि पूरी घटना पर अभी तक जावेद हबीब का रिएक्शन नहीं आया है।