टेक्नोलॉजी

टेस्ला: कार का ये फीचर बन गया मसीहा ,चलती गाड़ी में महिला की हुई डिलीवरी, ऑटोपायलट मोड पर थी टेस्ला

फिलहाल नवजात बच्ची और उसकी मां की तबीयत ठीक बताई जा रही है। बता दें कि टेस्ला की कारें अक्सर ऑटोपायलट मोड की वजह से खबरों में छाई रहती है। जहां कुछ लोग इसकी तारीफ करते हैं, वहीं ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो टेस्ला की कारों में इस्तेमाल की गई तकनीक से सहमत नहीं हैं।

इस बच्चे को पहला Tesla बेबी कहा गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलाडेल्फिया शहर की रहने वाली Yiran Sherry अपने पति Keating और तीन साल के बेटा Rafa के साथ कार में थी कार काफी धीरे-धीरे चल रही थी. इस वजह से उन्हें अहसास हो गया कि पास के हॉस्पिटल समय पर नहीं पहुंच पाएंगे. इसके बाद उनके पति ने Tesla को ऑटो-पायलट मोड पर लगा दिया और नेविगेशन सिस्टम को हॉस्पिटल तक के लिए सेट कर दिया दरअसल, यह घटना अमेरिका के फिलाडेल्फिया की है।यह घटना इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसे दुनिया में इस तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। ‘द गार्जियन’ की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की डिलिवरी चलती हुई टेस्ला कार में हुई है और महिला ने इस टेस्ला कार की अगली सीट पर एक बच्ची को जन्म दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया की रहने वाली इस महिला का नाम यिरान है। महिला अपने पति जिसका नाम कीटिंग है, उसके साथ अपने तीन साल के बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार की अगली सीट पर बैठी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button