मेरठ
ट्यूबवेलों से हजारों रुपए का केवल चोरी
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है।चोर किसानों के खेतों में लगी ट्यूबवेलों पर चोरी कर लगातार उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। मंगलवार रात गांव मौडकला में चोरों ने आधा दर्जन ट्यूबवेलों को निशाना बनाया।चोर ट्यूबवेल से केवल चोरी कर ले गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से किसानों में आक्रोश है।
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है।चोर किसानों के खेतों में लगी ट्यूबवेलों पर चोरी कर लगातार उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। मंगलवार रात गांव मौडकला में चोरों ने आधा दर्जन ट्यूबवेलों को निशाना बनाया।चोर ट्यूबवेल से केवल चोरी कर ले गए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से किसानों में आक्रोश है। कृष्ण पाल, बालिस्टर, धर्मवीर आदि किसानों का कहना है कि पिछले काफी समय से ट्यूबवेलों पर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस की कार्यवाही मात्र केस दर्ज करने तक ही सीमित रहती है। किसानों का आरोप है कि पुलिस के ढीले रवैये के कारण ही चोरों के होंसले बुलंद हैं। किसानों ने थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाएं जाने की मांग की है।