डीएम व एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण,बॉर्डर पर सुरक्षा की ली जानकारी
बहसूमा। जिलाधिकारी एवं एसएसपी मेरठ ने शनिवार को तहसील दिवस के उपरांत बहसूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांवड़ मार्ग का बारीकी से निरीक्षण। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने रामराज पहुंचकर बहसूमा थाना की बॉर्डर पुलिस चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था का हाल भी जाना।
बहसूमा। जिलाधिकारी एवं एसएसपी मेरठ ने शनिवार को तहसील दिवस के उपरांत बहसूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांवड़ मार्ग का बारीकी से निरीक्षण। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने रामराज पहुंचकर बहसूमा थाना की बॉर्डर पुलिस चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था का हाल भी जाना।
बताते चलें कि दोनों आला अधिकारी तहसील दिवस समाप्त करने के बाद मवाना से बहसूमा होते हुए मेरठ जनपद के बॉर्डर पर पहुंचे थे। जहां पर पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने मेरठ सीमा की जानकारी ली तथा वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने को कहा। इसके उपरांत दोनों अधिकारी बहसूमा थाना की रामराज चौकी पर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए वापस लौट गए। डीएम व एसएसपी ने रामराज स्थित मेरठ व मुजफ्फरनगर जनपद के बॉर्डर पर पहुंचकर सीओ मवाना से कावड़ मार्ग के विषय में जानकारी ली। हालांकि इस दौरान अधिकारी अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे।
इसके उपरांत डीएम व एसएसपी फिरोजपुर मंदिर के बाहर से ही निरीक्षण करते हुए वापस लौट गए। आला अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान थाना पुलिस में अफरा तफरी मची रही। अधिकारियों के आने से पहले पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग करती हुई नजर आई हालांकि दोनों अधिकारियों के वापस लौटने के बाद चेकिंग समाप्त कर दी गई।