डीएम समेत कई अफसर रह गए हैरान, बागपत कागजों में जिंदा विधवा को कर दिया मृत घोषित
बागपत कागजों में जिंदा विधवा को कर दिया मृत विधवा, डीएम समेत कई अफसर हैरान रह गए। विधवा को मृत दर्शाकर बंद कर रखी पेंशन। जिला प्रोबेशन अधिकारी को पंचायत सचिव को नोटिस देने तथा विधवा को पेंशन दिलाने का जिला प्रोबेशन अधिकारी को पंचायत सचिव को नोटिस देने तथा विधवा को पेंशन दिलाने का दिया आदेश।
बागपत: बागपत कागजों में जिंदा विधवा को कर दिया मृत विधवा, डीएम समेत कई अफसर हैरान रह गए। विधवा को मृत दर्शाकर बंद कर रखी पेंशन। जिला प्रोबेशन अधिकारी को पंचायत सचिव को नोटिस देने तथा विधवा को पेंशन दिलाने का जिला प्रोबेशन अधिकारी को पंचायत सचिव को नोटिस देने तथा विधवा को पेंशन दिलाने का दिया आदेश।
हरियाखेड़ा गांव की विधवा महेंद्री तथा शिमला ने बताया कि उन्हें हर माह 500 रुपये पेंशन मिलती थीं, लेकिन एक वर्ष से पेंशन बंद है। डीएम के पेंशन बंद होने की वजह पूछने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2020 में सत्यापन कराया था जिसमें महेंद्री की तो मृत्यु हो गई है तथा शिमला गांव में नहीं रहतीं है।
नोटिस मिलने के बाद पंचायत सचिव ने उन्हें फोन कर सफाई दी कि सत्यापन तो सही किया था। पंचायत सचिव से पूछा कि सत्यापन सही किया था तो कागजों में मृत घोषित विधवा जिंदा कैसे हो गई। डीएम के सामने लिखित में स्पष्टीकरण देने को कहा है।