डीपीएम पब्लिक स्कूल में बच्चों को कैरियर के बारे में बताया
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल में बुधवार को बच्चों को कैरियर के बारे में बताया गया। जिसमें विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय छात्र छात्राओं को न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि उनमें संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण विकसित करने के साथ-साथ जीवन की सफलता और समाज एवं देश सेवा की भावना के लिए भी प्रेरित करता है।
बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल में बुधवार को बच्चों को कैरियर के बारे में बताया गया। जिसमें विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय छात्र छात्राओं को न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि उनमें संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण विकसित करने के साथ-साथ जीवन की सफलता और समाज एवं देश सेवा की भावना के लिए भी प्रेरित करता है।
सचिव महोदय ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने अब तक बड़े-बड़े महत्वपूर्ण ओहदों को भी सुशोभित किया है तथा हमारे समस्त अध्यापक सभी बच्चों को आधुनिक विचार, तकनीकी ज्ञान एवं प्रतिस्पर्धा की दिशा में भी प्रेरित करते हैं। साथ ही कहा कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया जैदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर करते रहते हैं। जिस तरह बूंद बूंद से तालाब भरता है उसी तरह देश का प्रत्येक व्यक्ति के शिक्षित होने से पूरा भारत वर्ष भी शिक्षित होगा और उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, गौरव यादव, प्रदीप गुप्ता, तनवीर, मंजू तोमर, मुकुल त्यागी, अमित शर्मा, अमित गौतम आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे।