डीपीएम पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई
बहसूमा।डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। नर्सरी विंग के बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की ड्रेस पहनकर आए। बच्चों ने मटकी फोड़ी और एक दूसरे को माखन मिश्री खिलाई। बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत कर श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटक पेश किया।
बहसूमा।डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। नर्सरी विंग के बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की ड्रेस पहनकर आए। बच्चों ने मटकी फोड़ी और एक दूसरे को माखन मिश्री खिलाई। बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत कर श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नाटक पेश किया। विद्यालय सेक्रेटरी जगदीश त्यागी भी मौजूद रहे और बच्चों को बधाई दी और जन्माष्टमी त्योहार क्यों मनाया जाता है, उससे अवगत कराया। नर्सरी की आराध्या, गोरीका, उपेक्षा, पर्व, एलकेजी से उत्कर्ष, आरुष चौधरी, अरनव, आयुषी, यूकेजी से अनन्या, अवनी, काव्या, भव्य आदि बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने भी सभी बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, ममता शर्मा, पूर्णिमा, विनीता त्यागी, सुब्रत, विशाल, पारुल आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।