दक्षिण अफ्रीका ने नाइट कर्फ्यू हटाया दो साल पहले से लगा था नाइट कर्फ्यू ,सरकार बोली- हमारे यहां चौथी लहर का पीक खत्म
दक्षिण अफ्रीका में सरकार ने देश में लगा नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। सरकार का मानना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते देश में आई चौथी लहर का पीक खत्म हो गया है। मंत्री मोंडली गुंगुबेले ने बताया कि महामारी का ट्रेंड, देश में वैक्सीनेशन का लेवल और स्वास्थ्य सेक्टर की क्षमता को देखते हुए यह फैसला किया गया.ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया था।
दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सबसे पहली बार दो वर्ष पहले लगाया गया रात का कर्फ्यू हटा दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने राष्ट्रीय कोरोना वायरस कमांड काउंसिल(एनसीसीसी) और राष्ट्रपति समन्वय परिषद (पीसीसी) की बृहस्पतिवार को बैठकों के बाद इस आशय की घोषणा की.अमेरिका में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है।देश में चौथी लहर में अधिकतर मामले कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सामने आ रहे हैं. ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया था. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बुधवार को यहां कोरोना के रिकार्ड 4.88 लाख नए मामले दर्ज किए गए और 1207 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को यहां 3.88 लाख कोरोना संक्रमित मिले थे। US में पिछले 2 हफ्तों के भीतर अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या में 11% का इजाफा हुआ है।कार्यालय ने देश में वर्तमान में चल रही संक्रमण की चौथी लहर के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली.