बड़ी खबरेंमेरठ
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, हादसे में हुई एक किसान की मौत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे में एक किसान की मौत हो गई। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने एक किसान टक्कर मार दी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे में एक किसान की मौत हो गई। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने एक किसान टक्कर मार दी। मौके पर ही किसान की मौत हो गई। मृतक किसान सोलाना गांव के निवासी हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दी जाए।
भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने और सोनाणा गांव के गणमान्य लोगों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने मेरठ से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाला रास्ता खोल दिया, लेकिन दिल्ली से चलकर मेरठ की ओर आने वाला रास्ता अभी भी बंद कर रखा है।